• img-fluid

    पाकिस्तान में महंगी बिजली को लेकर मचा हाहाकार, कोई AK-47 लेकर छत पर चढ़ा, किसी ने किया सुसाइड

  • August 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. देश में बेतहाशा अस्थिरता के बीच महंगाई और बेरोजगारी (inflation and unemployment) ने लोगों की कमरतोड़ दी है. हालात ये है कि अब बिजली के बढ़े हुए बिल (electricity bill) को लेकर लोग खुदकुशी (suicide) करने लगे हैं. ताजा मामला पंजाब प्रांत का है, जहां एक युवक ने बिजली के बिल को लेकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बिजली के बढ़े हुए बिल से नाराज एक शख्स एके-47 लेकर छत पर जा बैठा.

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले 35 साल के मुहम्मद हमजा का बिजली का बिल 40,000 पाकिस्तानी रुपये था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. परिवार का कहना है कि वह पहले ही कर्जे में दबा हुआ था, जिसकी वजह से बहुत परेशान था. पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई से हर कोई वाकिफ है. लेकिन पहले से ही कर्ज के बोझ में दबे हमजा के बिजली के बढ़े हुए बिल ने उसकी हिम्मत तोड़ दी.

    मुहम्मद हमजा के घर में उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पंजाब प्रांत के खैबर पख्तूनख्वाह के रहने वाले हमजा बिजली के बढ़े हुए बिल को लेकर मानसिक तनाव में था. कहा जा रहा है कि वह पहले ही बेतहाशा कर्जे में दबा हुआ था. ऊपर से 40,000 पाकिस्तानी रुपये के बिजली के बिल को देखकर हमजा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी. बिजली के बेतहाशा बिल को देखकर हमजा ने आत्महत्या कर ली.


    एके-47 लेकर छत पर चढ़ा शख्स
    पंजाब प्रांत के खैबर पख्तूनख्वाह में बिजली के बढ़े हुए बिल को लेकर एक शख्स एके-47 लेकर छत पर चढ़ गया. शुरुआत में इस शख्स ने बिजली ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी. लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    बिजली बिल से नाराज महिला भी कर चुकी है खुदकुशी
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ही एक महिला का बिजला का बिल 10,000 पाकिस्तानी रुपये आया था. महिला और उसके पति ने बिजली का बिल चुकाने के लिए अपने घर का घरेलू सामान बेच दिया था. साथ में कर्जा लेकर बिल भरा था. लेकिन बिल भरने के बाद भी जब बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई तो महिला ने खुदकुशी कर ली.

    पाकिस्तान में हुआ था बिजली टैरिफ दरों में बदलाव
    पाकिस्तान में बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ लोग सार्वजनिक तौर पर बिल जलाकर विरोध जता रहे हैं. पाकिस्तान में इस साल बिजली की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी की गई है और पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर प्रति यूनिट बिजली अब 50 रुपये के पार पहुंच चुकी है. सरकार ने अलग-अलग रिहायशी इलाकों में बिजली की दरें 30 फीसदी तक बढ़ा दी थीं.

    बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर प्रदर्शन
    पाकिस्तान में बीते दिनों बिजली की दरों में बदलाव किया गया था. सरकार ने अलग-अलग रिहायशी इलाकों में बिजली की दरें 30 फीसदी तक बढ़ा दी थीं. इन बढ़ी हुई दरों के बाद लोगों के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई. इससे पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों पर और दबाव बढ़ा.

    पाकिस्तान में इससे पहले भी बिजली के बिल को लेकर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले पंजाब में एक महिला ने भी खुदकुशी कर ली थी. 10,000 रुपये का बिल भरने के बाद भी उनकी बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई थी. मृतका के पति ने बताया था कि उन्होंने अपनी गहने बेचकर और कर्जा लेकर बिल भरा था लेकिन फिर भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई.

    इस बीच देशभर में इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों में गुस्सा है. बीते छह दिनों से बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग बिजली के बिल जलाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

    पाकिस्तान में भारत से करीब महंगी बिजली
    अगर भारत की बात करें तो महाराष्ट्र राज्य में बिजली सबसे महंगी है, यहां एक यूनिट के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 8.80 रुपये देने पड़ते हैं, वहीं पश्चिम मंगाल में एक यूनिट बिजली 8 रुपये में आती है. अगर देश में सबसे सस्ती बिजली की बात करें तो ये दिल्ली में मिलती है. यहां 200 यूनिट तक फ्री बिजली है और इससे ऊपर का बिल आने पर अब तक 3 रुपये प्रति यूनिट, 201 से 400 यूनिट तक पर 4.5 रुपये प्रति यूनिट, 401 से 800 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट, 801 से 1200 यूनिट तक 7 रुपये प्रति यूनिट और 1200 से ज्यादा यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भरना होता था।

    Share:

    मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर चीनी एजेंडा चला रहे 7,704 फेसबुक खाते हटाए, जुड़े थे 954 पेज

    Thu Aug 31 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा (Parent company Meta) ने खुलासा किया कि उसके प्लेटफॉर्म पर चीन समर्थक (China supporter) प्रचार को बढ़ावा देने के लिए फर्जी खाते (Fake accounts) के एक बड़े समूह का इस्तेमाल किया गया था। चीनी कानून प्रवर्तन (Chinese law enforcement) से जुड़े इन खातों को कंपनी ने हटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved