• img-fluid

    भारत, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का G-20 में इस तरह करेगा स्वागत

  • August 31, 2023

    नई दिल्‍ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) G-20 की बैठक में हिस्सा लेने भारत (India) आ रहे हैं. उनके रूकने का इंतजाम दिल्ली के मशहूर होटल ताज (Hotel Taj) में किया गया है. ताज होटल प्रबंधन ने उनके स्वागत का खास इंतजाम किया है. जैसे ही वह होटल में पधारेंगे उस समय तुलसी की माला (Tulsi Garland) पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही हाथ से बुना हुआ एक खास किस्म का शॉल भी उन्हें पहनाया जाएगा.


    शी जिनपिंग को प्रेसिडेंशियल सुइट में रखा जाएगा. इसमें दो शयन कक्ष, एक लिविंग एरिया, एक ऑफिस एरिया, एक डायनिंग एरिया के साथ गार्डेन एरिया भी होगा. ताज में पहले और सातवें फ्लोर पर प्रेसिडेंशियल सुइट है. फिलहाल सुरक्षा कारणों से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि शी जिनपिंग किस फ्लोर पर रहेंगे.

    ताज के शेफ सुरेन्द्र नेगी ने बताया कि हमने देसी खाने का खास इंतजाम किया है. शेफ मुस्ताक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेट्स (बाजरा) को काफी बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में हमने मिलेट्स से पकवान तैयार किया है. शेफ ने बताया कि हमारे यहां पिछले 40 वर्षों से विदेशी मेहमान आ रहे हैं. ऐसे में कौन क्या खाना पसंद करता है हमें इसकी जानकारी है. इसे लेकर हमें वेस्टर्न फूड का भी इंतजाम किया है.

    जानकारी के मुताबिक शी जिनपिंग को सादा और पारम्परिक खाना पसंद है. वैसे चीन में आमतौर पर चावल और नूडल्स सबसे कॉमन फूड्स हैं, जिनकी सैकड़ों वेरायटीज और डिशेज खाई जाती है. इसके साथ ही शी जिनपिंग को नॉन वेज, सूप और वेजिटेबल फूड का अच्छा खासा शौक है.

    चीन में आमतौर पर आर्किड को अच्छे भाग्य, सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में दे देखा जाता है. जानकारी के मुताबिक होटल में खास किस्म के फूलों का इंतजाम किया गया है. इसमें से कुछ फूल बाहर से भी मंगवाया गया है. भारत का सबसे चर्चित और हर घर की पहली पसंद कार मारूती सूजूकी की लॉन्चिंग इसी होटल में की गई थी. इजरायल के प्रधानमंत्री नजामिन नेतनयाहू, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो, मशहूर टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा समेत दुनियां की तमाम बड़ी हस्तियां इस होटल में आकर रूके हैं.

    Share:

    नोबेल विजेता अर्थशास्त्री के समर्थन में 170 वैश्विक नेता, पीएम हसीना से की कानूनी कार्रवाई रद्द करने की मांग

    Thu Aug 31 , 2023
    ढाका (Dhaka) । नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस (Nobel laureate Professor Muhammad Yunus) के खिलाफ कई अदालती मामलों (court cases) पर बराक ओबामा सहित 170 वैश्विक नेताओं ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) से उनके खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई को रद्द करने का आग्रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved