मुंबई। 25 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। जहां पहली वाली फिल्म में आयुष्मान ने पूजा बन अपनी आवाज का जादू चलाया था। तो वहीं इस ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में पूजा ने अपनी आवाज के साथ ठुमकों से भी फैंस को बेहद एंटरटेन किया है। अब फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार का भी फिल्म को लाभ मिला है तो ऐसे में छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन का समय पूरा हो गया है। फिल्म को रक्षाबंधन का लाभ मिला और उसने छठे दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी कमाई में अच्छा इजाफा किया। सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने बुधवाक यानी 30 अगस्त को 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह अब फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 59 करोड़ हो गया है।
25 अगस्त 9 करोड़
26 अगस्त 22 करोड़
27 अगस्त 16 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.70 करोड़
30 अगस्त 7 करोड़
टोटल कलेक्शन करीब 59 करोड़
आपको बताते चलें कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, अन्नू कपूर (Annu Kapoor), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), विजय राज ( Vijay Raaz), सीमा पाहवा (Seema Pahwa), मंजोत सिंह (Manjot Singh) अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved