मुंबई। बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप (Asia Cup) में शतक के साथ बेहतरीन आगाज किया है. 28 साल के बाबर आजम ने नेपाल (Nepal) के खिलाफ टूर्नामेंट (Cricket Tournament) के पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. यह उनका वनडे करियर का 19वां शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पाकिस्तान (Pakistan) ने यह मुकाबला 238 रन के बड़े अंतर से जीता भी. अब पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ उतरेगी.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे में 19 शतक जड़ने के लिए 102 पारियां लीं. इसी के साथ वे सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर ने विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक को पीछे छोड़ा. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 104, विराट कोहली ने 124, डेविड वॉर्नर ने 139 तो एबी डिविलियर्स ने 171 पारियों में 19-19 शतक ठोके थे.
बाबर आजम एशिया कप में बतौर कप्तान 150 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की अहम पारी खेली थी. नेपाल के खिलाफ बाबर 131 गेंद पर 151 रन बनाकर आउट हुए. 14 चौके और 4 छक्के लगाए. वनडे करियर में पहली बार उन्होंने लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के जड़े. यानी वे अब अपने खेल को बदल रहे हैं.
बाबर आजम का यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 31वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स जावेद मियांदाद से लेकर सईद अनवर तक की बराबरी कर ली है. दोनों दिग्गजों ने भी 31-31 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 41 शतक यूनिस खान ने लगाए हैं. मोहम्मद यूसुफ 39 शतक के साथ दूसरे और इंजमाम उल हक 35 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. बाबर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं.
पाकिस्तान की ओर वनडे में सबसे अधिक 20 शतक पूर्व ओपनर बैटर सईद अनवर ने लगाए हैं. वहीं बाबर आजम सिर्फ 102 पारियों मं 19 शतक तक पहुंच गए हैं. यानी वे जल्द ही अनवर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बाबर वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 8 शतक जड़ चुके हैं. अजहर अली 3 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान कुल 15 शतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तान का अन्य कोई कप्तान 10 शतक तक भी नहीं पहुंच सका है. वनडे क्रिकेट में 5 हजार से अधिक रन बनान वाले बैटर्स का औसत देखें, तो सिर्फ बाबर आजम का औसत 59 से ऊपर का है. दुनिया का अन्य सभी बल्लेबाज उनसे पीछे हैं.
बाबर आजम ने अब तक वनडे की 102 पारियों में 59.47 की औसत से 5353 रन बनाए हैं. 19 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. यानी 47 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. भारतीय दिग्गज बैटर विराट कोहली 57.32 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतक ठोका है. आजम ने मैच में अर्धशतक पूरा करने के लिए 72 गेंद का सामना किया. अगले 50 रन उन्होंने 37 गेंद में बना दिए. 100 से 150 रन पहुंचने में बाबर ने सिर्फ 20 गेंद लीं. मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की टीम पिछले साल एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में टीम इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved