• img-fluid

    अधीर रंजन चौधरी आज संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने अपना पक्ष रखेंगे, लोकसभा से हुए थे निलंबित

  • August 30, 2023

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) आज संसद (Parliament) की विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee) के सामने पेश होंगे। दरअसल, संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर टिप्पणी के चलते लोकसभा (Lok Sabha) से चौधरी को निलंबित (Suspended) किया गया था। संसद की विशेषाधिकार समिति अधीर रंजन चौधरी के निलंबन की जांच कर रही है। समिति ने नेता को अपना पक्ष रखने का मौका देने का फैसला किया था। कांग्रेस नेता बुधवार दोपहर 12.30 बजे संसदीय पैनल के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे।

    मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है। पीएम मोदी नीरव मोदी बनकर चुप्पी साधे हुए हैं। जब सत्ता पक्ष ने इस पर अपना विरोध जताया तो अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि नीरव का मतलब शांत रहना होता है और उनका मकसद प्रधानमंत्री का अपमान करना नहीं था।


    हालांकि, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था। इस पूरे मामले की जांच संसद की विशेषाधिकार समिति कर रही है। उसने कांग्रेस नेता को भी अपना पक्ष रखने का मौका देने का फैसला किया था। संसदीय पैनल चौधरी के निलंबन के संबंध में उनके बयान की जांच करेगा और समिति के अध्यक्ष के माध्यम से सदन को एक रिपोर्ट सौंपेगा। झारखंड से भाजपा सांसद सुनील सिंह विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष हैं।

    Share:

    सनी देओल ने फैंस के साथ मनाया रक्षाबंधन, बहनों ने भाई तारा सिंह को बांधी राखी

    Wed Aug 30 , 2023
    मुंबई।  बॉलीवुड के दमदार हीरो सनी देओल (Sunny Deol) ‘गदर 2’ को लेकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. एक बार फिर देशभर में तारा सिंह (Tara Singh) का ही भौकाल मचा हुआ है. इस किरदार में सनी पाजी ने सबके दिलों पर राज किया है. 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved