img-fluid

अभी जिंदा है वैगनर चीफ प्रिगोझिन… Russia में हो रहा दावा, जानें वजह

August 30, 2023

मास्को (Moscow)। वैगनर ग्रुप के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन (Wagner Group Chief Yevgeny Prigozhin) की मौत हो चुकी है. खुद रूस (Russia) इस बात की पुष्टि कर चुका है. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मंगलवार को प्रिगोझिन को दफना दिया गया. हालांकि, सारे सबूतों के बाद भी प्रिगोझिन के जिंदा (talk about alive) होने की बातें उठ रही हैं. हैरानी वाली बात ये है कि खुद रूस के भीतर से ही इस तरह के दावे हो रहे हैं. इन दावों की मुख्य वजह प्रिगोझिन का पुराना इतिहास है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के एक राजनीतिक विश्लेषक का दावा है कि प्रिगोझिन अभी मरे नहीं हैं. 23 अगस्त को विमान क्रैश में प्रिगोझिन नहीं, बल्कि उनके बॉडी डबल की मौत (death of body double) हुई थी. उन्होंने यहां तक दावा किया कि वैगनर चीफ एक अज्ञात देश में मौजूद हैं और आराम से घूम रहे हैं. इस दावे को करने वाले व्यक्ति का नाम है डॉ वालेरी सोलोवी. वह रूस के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक हैं।


बॉडी डबल का इस्तेमाल करते थे प्रिगोझिन
डॉ वालेरी सोलोवी मॉस्को के प्रतिष्ठित संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन’ (MGIMO) के पूर्व प्रोफेसर रह चुके हैं. MGIMO में ही रूस के जासूसों और राजनयिकों को ट्रेनिंग दी जाती है. यही वजह है कि जब डॉ सोलोवी ने वैगनर चीफ के जिंदा होने का दावा किया, तो सबकी निगाहें उनकी ओर मुड़ गईं. वह दावा करते हैं कि मौत को चकमा देने के बाद प्रिगोझिन अब बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं।

डॉ सोलोवी ने आरोप लगाया कि रूस के अधिकारी प्रिगोझिन के डीएनए के जरिए उसकी मौत की पुष्टि के झूठे दावे कर रहे हैं. वैगनर चीफ को मारने का प्लान फेल हुआ है, क्योंकि विमान में प्रिगोझिन नहीं, बल्कि उनका बॉडी डबल बैठा हुआ था. प्रिगोझिन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उन्हें दाढ़ी में देखा जा रहा है. अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में वह ऐसा कर अपना हुलिया छिपाया करते थे।

प्रिगोझिन की मौत पर डॉ सोलोवी ने क्या कहा?
डॉ सोलोवी कहते हैं कि सबसे पहली बात ये है कि प्रिगोझिन को जिस विमान से सफर करना था, उसे रूसी एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराया गया. उड़ते विमान में कोई धमाका नहीं हुआ था. इसे बाहर से मार गिराया गया. वह दावा करते हैं कि वैगनर चीफ को मारने का सीक्रेट ऑपरेशन रूसी सुरक्षा परिषद ने तैयार किया था. इसे खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जरिए सहमति मिली थी।

रूसी राजनीतिक विश्लेषक का दावा है कि प्रिगोझिन जिंदा है और खुला घूम रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन भी इस बात को जानते हैं कि वैगनर चीफ विमान में सफर नहीं कर रहा था. उनका कहना है कि प्रिगोझिन को खुद को जिंदा रखने के बदले बाकी के अपने लोगों को मारने का ऑप्शन दिया गया. उन्होंने ये ऑफर तो ले लिया, मगर अब वह बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास ऐसा करने के लिए खूब सारा पैसा है।

Share:

US : रामास्वामी ने त्वचा के रंग को लेकर कही ये बड़ी बात

Wed Aug 30 , 2023
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican Candidate) बनने की अधिकारिक तैयारी में लगे विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने कहा है कि किसी की त्वचा के रंग से उसके दृष्टिकोण की भविष्यवाणी करने से ज्यादा नस्लवादी कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, नस्ल के शस्त्रीकरण को समाप्त करने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved