• img-fluid

    डीजीसीए ने एयर इंडिया की बोइंग सिम्युलेटर प्रशिक्षण पर लगाई अस्थायी रोक

  • August 30, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) ने कुछ खामियों की वजह से एयर इंडिया (Air India) की बोइंग सिम्युलेटर प्रशिक्षण सुविधा (Boeing Simulator Training Facility) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

    आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया कि डीजीसीए इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेजों का सत्यापन कर रहा है। डीजीसीए यह काम पूरा होने के बाद सिम्युलेटर प्रशिक्षण सुविधा को बहाल करने के बारे में कोई फैसला लेगा। हालांकि, उन्होंने इस निर्णय के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है।


    विमान नियामक ने टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया के खिलाफ यह कार्रवाई डीजीसीए की दो-सदस्यीय निरीक्षण टीम की रिपोर्ट आने के बाद की है। निरीक्षण टीम ने एयरलाइन की आंतरिक सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट में खामियां पाई थीं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने केबिन निगरानी, सामान ढुलाई और बोझ वहन जैसे कई क्षेत्रों में सुरक्षा बिंदुओं का ध्यान नहीं रखा।

    उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के बेड़े में चौड़े आकार वाले बोइंग 777 और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं। कंपनी अपने पायलटों को इन विमानों को उड़ाने का विधिवत प्रशिक्षण देने के लिए एयरलाइन बोइंग सिम्युलेटर सुविधा का इस्तेमाल करती है।

    Share:

    MP: महिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

    Wed Aug 30 , 2023
    उमरिया (Umaria)। रीवा लोकायुक्त पुलिस (Rewa Lokayukta Police) की टीम ने मंगलवार को उमरिया जिले (Umaria District) की महिला आबकारी अधिकारी (Women Excise Officer) को एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत (One lakh 20 thousand rupees bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने मानपुर के ठेकेदार ऋषि सिंह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved