नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की मौजूदगी में टोयोटा ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लेक्स-फ्यूल कार (electric flex-fuel car) को लॉन्च कर दिया है. असल में ये टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) का नया वेरिएंट है, जिसे 100 फीसदी एथेनॉल (ethanol) पर चलाया जा सकेगा. इस कार को लाने की वजह देशभर से कार्बन उत्सर्जन (प्रदूषण) को कम करना है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कार कंपनियों को ऐसी गाड़ियां बनाने पर जोर दिया है, जो ऑप्शनल फ्यूल (फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन या बायो ऑयल) से चलाई जा सकें.
ये कार फ्लेक्स-फ्यूल और इलेक्ट्रीफाइड दोनों एनर्जी से चलता है. इसके अंदर इलेक्ट्रिक वीइकल की तरह कंट्रोलर, मोटर बैटरी तीनों पार्ट्स मौजूद हैं. ये कार 60 फीसदी इलेक्ट्रीफाइड एनर्जी और 40 फीसदी एथेनॉल से चलता है. ये दुनिया की पहली कार है, जो BS 6 फेज 2 नॉर्म्स और 100 फीसदी इलेक्ट्रीफाइड एथेनॉल पर चल सकती है.
ड्राइविंग में बचत
एथेनॉल बेस्ड ये कार 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती हैं. वहीं एथेनॉल का दाम पेट्रोल से काफी सस्ता है. अभी पेट्रोल लगभग 120 रुपये/लीटर और एथेनॉल 60 रुपये/लीटर पर मिल रहा है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की डिटेल
टोयोटा हाईक्रॉस को एथेनॉल फ्यूल ऑप्शन के अलावा पेट्रोल/ पेट्रोल+हाइब्रिड ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 181bhp/23Nm का आउटपुट देता है. इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमतें 19.67 लाख से शुरू होकर 30.26 लाख रुपये तक जाती हैं. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. हालांकि अभी एथेनॉल बेस्ड इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें अनाउंस नहीं की गई हैं.
इवेंट के दौरान नितिन गडकरी के ये भी कहा कि एक दिन हम 100 फीसदी एथेनॉल पर चलने वाली बाइक, रिक्शा और कारें लेकर आएंगे. बता दें नितिन गडकरी ने टोयोटा मिराई कार को भी पेश कर चुके हैं, जो हाइड्रोजन फ्यूल से चलाई जा सकती है. इस कार की कीमतें अभी अनाउंस नहीं की गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved