नई दिल्ली (New Dehli) । हेमा मालिनी (Hema Malini) लास्ट फिल्म शिमला मिर्च में नजर आई थीं जो साल 2020 में रिलीज (release) हुई थी। इस फिल्म के बाद से हेमा बड़े पर्दे (big screen) पर नजर नहीं आई है। वहीं हेमा के साथ की एक्ट्रेसेस (actresses) जैसे शर्मिला टैगोर और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने हाल ही में वापसी की है और दोनों के प्रोजेक्ट्स हिट रहे। हेमा से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह भी उन एक्ट्रेसेस की तरह वापसी करने के बारे में सोच रही हैं तो इस पर हेमा ने प्रोड्यूसर्स से काम मांगा, लेकिन काम करने की उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
काम करने की शर्त
पीटीआई से बात करते हुए हेमा ने कहा, ‘मैं फिल्मों में काम जरूर करना चाहूंगी, लेकिन अच्छा रोल होना चाहिए। अगर मुझे अच्छे रोल मिलते हैं तो क्यों नहीं मैं करूंगी? मैं सभी प्रोड्यूसर्स से कहना चाहूंगी कि आप आइए आगे और मुझे साइन कीजिए। मैं हूं अवेलेबल।’
दरअसल, शर्मिला टैगोर ने 13 साल बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म गुलमोहर से वापसी की जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है क्रिटिक्स से। वहीं जया बच्चन भी एक ब्रेक के बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं जो इस साल की हिट फिल्मों में से एक है।
बागबान को 20 साल
अक्टूबर में बागबान को 20 साल पूरे हो जाएंगे। फिल्म को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था जिसमे हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। यह फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर हेमा ने कहा, ‘काश हमने और फिल्में साथ में की होती बागबान के बाद। लेकिन ऐसा नहीं हुआ शायद इसलिए क्योंकि सभी सिर्फ बागबान को याद कर पाएं। अमिताभ बच्चन के साथ काम करके मजा आया था। उस वक्त भी मैंने वो फिल्म की थी कई सालों बाद। उस वक्त थोड़ी मझे हिचकिचाहट हो रही थी, लेकिन मैंने फिल्म की। हालांकि मैंने और अमित जी ने साथ में अच्छा काम किया।’
गदर 2 और पठान पर बोलीं
हेमा ने इसके अलावा हिंदी फिल्मों को वापस दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘दर्शक फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म तो टाइम पास है। फिल्में बड़े पर्दे पर अलग होती हैं जिनकी हमें आदत है। तो ये ओटीटी और वेब सीरीज टाइम पास के लिए सही है। यही वजह है कि गदर 2 और पठान जब बड़े पर्दे पर आई तो हिट हो गईं। लोगों को बड़ी स्क्रीन पसंद है जो छोटी स्क्रीन से अलग और बेहतर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved