नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान मेट्रो से सफर (Metro travel easiest) करना सबसे सुगम रहेगा। राजधानी के किसी भी स्टेशन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro Station) तीन दिन बंद रहेगा, क्योंकि उसके नजदीक सम्मेलन का आयोजन होगा। नई दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि नई दिल्ली के अलावा किसी भी क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
केवल एनडीएमसी क्षेत्र जैसे मंदिर मार्ग, कनॉट प्लेस, लुटियन दिल्ली, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, आईटीओ चौक, जनपथ, प्रगति मैदान, मथुरा रोड, सराय काले खां, भैरों रोड, लक्ष्मीबाई नगर, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, आईएनए, न्यू मोतीबाग, गोल मार्केट, खान मार्केट, लोधी कॉलोनी आदि इलाकों में बाहरी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। लेकिन, यहां रहने वाले लोग पते से संबंधित दस्तावेज दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे। रिंग रोड चालू रहेगा, लेकिन नई दिल्ली की तरफ प्रवेश नहीं मिलेगा।
● बाहरी वाहनों के आने पर पाबंदी रहेगी, लेकिन मेट्रो से लोग सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर किसी भी अन्य स्टेशन तक आ सकेंगे।
● अस्पतालों में आने पर रोक नहीं होगी, लेकिन मरीज को उपचार के दस्तावेज दिखाने होंगे।
● एंबुलेंस पर रोक नहीं है। किसी भी समस्या होने पर 6828400604 (ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य संबंधी मदद हेल्पलाइन) पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर ग्रीन कॉरिडोर बनवाने में भी ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जा सकेगी।
● नई दिल्ली में रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें पते से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे।
● खाने-पीने का सामान, फल-सब्जी, दूध और दवाई आदि लेकर आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा।
● नई दिल्ली के अस्पतालों एवं मेहमानों के ठहरने वाले होटलों के कर्मचारियों तथा आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों के दस्तावेज देखकर प्रवेश मिलेगा।
● डीटीसी, क्लस्टर, निजी बस एवं भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
● नई दिल्ली इलाके में रहने वालों को टैक्सी और ऑटो से भी प्रवेश देने की बात कही गई है।
● एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन जाने वालों को टिकट देखकर जाने की अनुमति मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें नई दिल्ली से बचकर चलने की सलाह दी है।
10 सितंबर को राजघाट के आसपास पाबंदी रहेगी
10 सितंबर को राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित विभिन्न देशों के अध्यक्ष पहुंचेंगे। इस दौरान राजघाट के आसपास ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम वाहनों की आवाजाही को बंद किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुबह के समय नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ जाने में दिक्कत हो सकती है। परेशानी से बचने के लिए यात्रियों को पहाड़गंज दिशा से स्टेशन जाने की सलाह दी गई है। इस दौरान जेएलएन मार्ग, डीडीयू मार्ग, कमला मार्केट, आईटीओ, शांति वन आदि इलाकों में ट्रैफिक बाधित रहने की आशंका है।
दिल्ली में दाखिल होते समय ये ध्यान रखें
1. दिल्ली में उन गाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जिनका गंतव्य स्थान दिल्ली के भीतर नहीं है। ऐसे वाहनों को ईस्टर्न एवं वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा।
2. आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, दूध, सब्जियां और दवाइयां आदि लेकर आने वाले भारी वाहनों को ही बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश मिलेगा।
3. अंतर्राज्यीय बसों को दिल्ली के भीतर प्रवेश मिलेगा, लेकिन वह रिंग रोड से आगे नई दिल्ली नहीं जा सकेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved