जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. यहां पर एक जज (Judge) के बेटे (Son) के जूते (Shoes) किसी ने चोरी (Theft) कर लिए. जज साहब ने संबंधित थाने में लेटर भेजकर इस मामले की शिकायत की. जैसे ही शिकायक की गई, पुलिस (Police) तुरंत एक्टिव हो गई और एक विशेष टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) चेक कर सबूत ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत (custody) में भी लिया है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर (Alwar) के पॉक्सो कोर्ट (poxo court) में जज जोगेंद्र कुमार अग्रवाल (Judge Jogendra Kumar Agrawal) पदस्थ हैं. वह अपने परिवार (Family) के साथ जयपुर (Jaipur) के बड़ी चौपड़ इलाके में स्थित ब्रिज निधि मंदिर (Brij Nidhi Mandir) गए हुए थे. जब उनका परिवार मंदिर के अंदर गया तो जज के बेटे ने मंदिर के बाहर ही जूते उतार दिए. जूते उतारने के बाद उनका परिवार मंदिर के अंदर पूजा करने चला गया. जब पूजा खत्म हुई और वह बाहर आए तो किसी ने जज के बेटे के जूते चुरा लिए.
बताया जा रहा है कि जज के बेटे की जूतों की कीमत 10 हजार रुपये (10 thousand rupees) थी. महंगे जूते होने की वजह से उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. जज जोगेंद्र कुमार अग्रवाल ने डाक के जरिए माणक चौक पुलिस स्टेशन (Manak Chowk Police Station) में शिकायत भेजी थी. जज साहब की इसी शिकायत पर माणक चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है. हेड कांस्टेबल मनीराम इस मामले में जांच कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस जूतों को तलाश रही है. सबसे पहले पुलिस ने ब्रिज निधि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. वहीं सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस फिलहाल जूते चोरी के मामले में इनसे पूछताछ कर रही है. जूते चोरी के मुकदमे में एक तरफ पुलिस छानबीन में जुटी हुई है वहीं शहर में आम लोग इस बात की चर्चा में जुटे हुए है, लोगों का कहना है कि जो पुलिस कई अहम केस को भी हैंडल नहीं करती है वह जज के बेटे के जूते ढूंढने में लगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved