नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने वर्ल्ड चैंपियन (world champion) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई दी है. जैवलिन थ्रो (javelin throw) में नीरज ओलंपिक चैंपियन से वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि सिर्फ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ही नहीं, बल्कि नीरज ने और भी कई चैंपियनशिप में गोल्ड जीते हैं. एथलेटिक्स की फील्ड में यह भारत (India) के लिए बड़ी उप्लब्धि है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नीरज ने एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स, टोकियो ओलंपिक्स, चैंपियन लीग टाइटल और अंडर-20 तक में झंडे गाड़े हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर जगह नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि पहले 6 खिलाड़ियों में हमारे तीन खिलाड़ियों का नाम आया है. पांचवें नंबर पर किशोर जीना और छठे नंबर पर मनु डी.पी हैं. इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. ये शुरुआत है भारत की.
पीएम ने तीन गुना बढ़ाए खेल बजट, देश में बना खेल का माहौल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीने और पिछले कुछ सालों में अगर देखा जाए तो भारत ने एक के बाद दूसरे खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह साफतौर पर नजर आता है कि कभी रेसलिंग, शूटिंग, आर्चरी, चेस और अब जैवलिन, एथलेटिक्स भी. 4×400 रेस में भी हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे दिखता है कि कैसे भारत में खेलों का वातावरण बना है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल बजट भी तीन गुना ज्यादा किया. खेलो इंडिया योजना, खेलो इंडिया सेंटर खोले गए, नेशनल सेंटर एक्सीलेंस खोले गए. इससे खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ी और देश के लिए मेडल जीते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved