नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) की हरकतें विदेश से लेकर भारत तक जारी हैं. एक तरफ भारत जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार हो रहा है. दूसरी ओर खालिस्तानी ताकतों की गतिविधियां भी जारी हैं. अब राजधानी दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर आपत्तिजनक नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. यह मामला हैरान करने वाला और चिंताजनक इसलिए है कि कुछ ही दिनों में दिल्ली में ही जी-20 का सम्मेलन होना है और तमाम देशों के प्रतिनिधि भी यहां आने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. इन नारों में ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’, ‘खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद’ और पीएम मोदी को ‘नरसंहार कराने वाला’ बताने जैसी बातें लिखी गई हैं. अब दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि इन नारों को किसने और कब लिख दिया. बता दें कि पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
बता दें कि बीते कुछ समय में इस तरह की कई घटनाएं शामिल हो चुकी हैं. विदेश में मंदिरों पर हमले हों, कनाडा में भारतीय दूतावास पर हमला हो या भारत में अलग-अलग घटनाएं, इन सब घटनाओं में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने, दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखने और पीएम मोदी को निशाना बनाकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. गौरतलब है कि लंबे समय से खालिस्तान समर्थक रेफरेंडम कराने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, भारत में खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. विदेश में भी इस तरह के कई अपराधी पकड़े गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved