नई दिल्ली: मिशन मून चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 ) की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने रविवार (27 अगस्त) को केरल के भद्रकाली मंदिर (Bhadrakali Temple of Kerala) में दर्शन किए. वह केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में स्थित पौर्नामी कावु-भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. 23 अगस्त को चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. इसरो की इस उपलब्धि का डंका अब पूरी दुनिया (World) में बज रहा है.
एस. सोमनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अचर्ना की और भगवान के दर्शन किए. इस दौरान वह मंदिर में हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. पूजा करने के बाद उन्होंने आरती भी ली. चंद्रयान-3 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा गया, जहां आज तक किसी देश का स्पेसक्राफ्ट नहीं पहुंचा है.
लैंडर ने जिस जगह रखा कदम, उसे दिया गया शिव शक्ति नाम
26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर मिशन की सफलता की बधाई दी और घोषणा की कि जिस जगह लैंडर विक्रम ने चांद की सतह को छुआ उस स्थान को ‘शिव शक्ति पॉइंट’ के नाम से जाना जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved