• img-fluid

    G-20 समिट: धरती से आसमान तक कड़ी सुरक्षा, दिल्ली एयरपोर्ट से 3 दिन नहीं उड़ेंगे 160 विमान

  • August 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान तीन दिनों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से आने-जाने वाली 160 उड़ानों को विमान कंपनियों ने रद्द (Airlines canceled 160 flights) कर दिया है। तीन दिन के लिए 80 विमान (80 aircraft) दिल्ली एयरपोर्ट से न उड़ान भरेंगे और न ही वापस आएंगे। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल का कहना है कि यात्रियों की कमी और उस दिन ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों (traffic police arrangements) को ध्यान में रखते हुए यात्राओं को रद्द करने के लिए आवेदन किया है। इनमें से अधिकांश यात्राएं ऐसी जगहों पर हैं, जहां कम यात्री सफर करते हैं। व्यस्त रूटों पर कोई विमान यात्रा रद्द नहीं की जा रही है।

    डायल प्रवक्ता के अनुसार भारत में जी-20 सम्मेलन के आयोजन के दौरान कुछ विमान कंपनियों ने तीन दिन के लिए कुछ यात्राएं रद्द करने के लिए आवेदन दिया है।


    यात्रा रद्द करने की मांग
    दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक आने-जाने वाली कुल 160 यात्राओं को रद्द करने की मांग हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाली उड़ान का यह महज 6 फीसदी है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक विदेशी मेहमानों के 50 विमान की पार्किंग के लिए एयरपोर्ट पर जगह मांगी गई थी। इनमें से लगभग 20 विमान एयरफोर्स पालम स्टेशन, 20 विमान टर्मिनल-1, 3 विमान कार्गों एवं अन्य विमान को टी-3 पर खड़ा करने का निर्णय लिया गया है।

    विमानों के लिए पर्याप्त जगह : डायल
    वहीं, दिल्ली हवाई अड्डा का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शनिवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर उसे एयरलाइंस से आठ सितंबर से 10 सितंबर तक कई उड़ानों को रद्द करने के आवेदन मिले हैं। इनमें 80 प्रस्थान वाली उड़ानें और इतनी ही संख्या में आगमन वाली उड़ानें शामिल हैं। हवाई अड्डा पर सम्मेलन के दौरान पर्याप्त पार्किंग स्थल रहेगा।

    उड़ानों को रद्द करने की वर्तमान खबरों का विमान की पार्किंग से कोई संबंध नहीं है। हमने पहले ही आवश्यक पार्किंग उपलब्ध करा दी है। इससे पहले खबर आई थी कि जी-20 सम्मेलन के कारण यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर एयरलाइंस उड़ानें रद्द कर रही हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग दो लाख यात्री आवागमन करते हैं।

    Share:

    Haryana: नूंह में फिर से शोभायात्रा निकालने का ऐलान, 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

    Sun Aug 27 , 2023
    चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में एक बार फिर हिंदू संगठनों (Hindu organizations ) ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. यह शोभायात्रा (Shobha Yatra) निकालने का ऐलान 28 अगस्त के लिए किया गया है, लेकिन प्रशासन ने शोभा यात्रा निकालने से पूरी तरह से इंकार कर दिया है. इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved