इंदौर (Indore)। इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता में आज IDA संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई है। बैठक में शहर विकास के कार्यों हेतु 136 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। बैठक में उपाध्यक्ष राकेश “गोलू” शुक्ला, कलेक्टर इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम इंदौर हर्षिका सिंह, अधीक्षण यंत्री पी.एच.ई. विभाग अजय श्रीवास्तव, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर पी अहिरवार उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से-
10000 बैठक क्षमता वाले कन्वेन्शन सेंटर हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति
स्टार्टअप पार्क की उंचाई 90 मीटर किए जाने की स्वीकृति हेतु अनुमोदन,
2000 दर्शक क्षमता वाले अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल हेतु संचालक एजेंसी की नियुक्ति
लोक कल्याण के कार्यों में समाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के माध्यम से व्यय किया जाना,
योजना क्रमांक 171 के अंतर्गत आ रही कालोनियों को डिनोटिफ़ाई करने हेतु शासन को पत्र लिखा जाना
रु 6 करोड़ से विद्युत संबंधी कार्य, रु 4.95 करोड़ से सौंदर्यीकरण के कार्य
अनंत चतुर्दशी के दिन निकली जाने वाली झाँकियों में दिए जाने वाले अनुदान में वृद्दि करने के निर्णय लिये गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved