• img-fluid

    कोरोना पर इस रिपोर्ट से खुली चीन की पोल, 2 महीने में हुई 20 लाख लोगों की मौत

  • August 26, 2023

    डेस्क: दुनिया के कई देशों ने दावा किया है कि चीन से ही कोरोना वायरस (Corona Virus) फैला, लेकिन कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया. सिर्फ आरोप लगते रहे हैं. हालांकि कोरोना के मामलों और इस वायरस से मरने वालों का सही आंकड़ा चीन ने दुनिया के सामने नहीं रखा. अब एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. स्टडी में बताया गया है कि चीन के अचानक प्रतिबंध हटा देने से दो महीने के भीतर करीब 18 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत (Death) हो गई.

    अमेरिका (America) के सिएटल में फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर (Fred Hutchinson Cancer Center) ने स्टडी की है. ये स्टडी चीन (China) के कुछ विश्वविद्यालयों और इंटरनेट सर्च के जरिए की गई है, जिसमें मृत्यु दर डेटा (mortality data) के सैंपल लिए गए. पाया गया कि कोरोना से दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा 1.87 मिलियन है. हालांकि इसमें तिब्बत में हुई मौतों का आंकड़ा शामिल नहीं है.


    चीन ने पिछले दिसंबर में तीन साल के लिए लागू की गई जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) को अचानक खत्म कर दिया था. इस पॉलिसी के तहत बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और लॉकडाउन सहित कई कड़े प्रतिबंध लागू थे. जैसे ही जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया गया वैसे ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनकी मौतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की ओर से मामलों को बड़े पैमाने पर रिपोर्ट नहीं किया गया.

    स्टडी में शोधकर्ताओं ने प्रकाशित मौतों की और एक लोकप्रिय चीनी इंटरनेट सर्च इंजन बाइडू पर रिसर्च से मिले डेटा का इस्तेमाल करके सांख्यिकीय विश्लेषण किया. शोधकर्ताओं का कहना है कि चीन में जीरो-कोविड नीति को हटाने से संबंधित अतिरिक्त मौतों का उनका अध्ययन एक अनुभव के तहत प्राप्त बेंचमार्क अनुमान निर्धारित करता है. वहीं, इस स्टडी के प्रकाशित होने के बाद चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    Share:

    नगर परिषद कार्यालय में महिला ने CMO को जडा थप्पड़, जानें क्या है मामला

    Sat Aug 26 , 2023
      मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में एक महिला (Women) ने सीएमओ (CMO) को कसकर थप्पड़ (Slap) जड़ दिया. यह घटना नगर परिषद कार्यालय सबलगढ़ (Nagar Parishad Office Sabalgarh) की है. उस समय सीएमओ सियाशरण यादव (Siashran Yadav) कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर कागजी खानापूर्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved