दिल्ली में घोषित हुआ पुरस्कार अब अगले माह इन्दौर में मिलेगा आयोजन का खुलसा अग्निबाण ने ही किया था
इन्दौर। पिछले दिनों अग्निबाण (Agniban) ने ही सबसे पहले यह खुलासा किया था कि अगले माह 27 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) अवार्ड वितरित करेंगी। कल इन्दौर को स्मार्ट सिटी में नंबर वन का अवार्ड भी घोषित हो गया, जो अब इ्नदौर में ही राष्ट्रपति के हाथों प्राप्त होगा। इन्दौर नगर निगम ने आतिशबाजी कर इसका जश्न भी मनाया, वहीं अब 7वीं बार स्वच्छता में नंबर वन आने की चुनौती का सामना भी निगम को करना पड़ेगा, क्योंकि शहर की साफ सफाई पिछले कई दिनों से पटरी से उतर गई है।
अभी इन्दौर में दो दिनी 26वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम भी शामिल हुआ और विभिन्न क्षेत्रों में डिजीटल नवाचार से संबंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। मप्र में डिजास्टर वार्निंग एडवांस्ड रिस्पांस सिस्टम के साथ सफल अचल सम्पत्तियों के पंजीयन हेतु पंजीयन-2 जैसी परियोजनाएं तैयार की गई है। इसमें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार भी बांटे गए, वहीं कल दूसरी तरफ केंद्र सरकार के शङरी और आवास पर्यावरण मंत्रालयेन राष्ट्रीय स्तर पर घोषित स्मार्ट सिटी अवार्ड के लिए इन्दौर को पहले स्थान पर चुना। वहीं कुल 7 पुरस्कार उसे अलग-अलग श्रेणियों में भी मिले हैं। सेनिटेशन श्रेणी में देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थित गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट, अहिल्या वन को अर्बन इनवायरमेंट श्रेणी, वाटर श्रेणी में सरस्वती एवं कान्ह नदी प्रोजेक्ट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही नेशनल स्मार्ट सिटी का जो पहले पुरस्कार है, वह 27 सितम्बर को इन्दौर में ही आयोजित राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी सम्मेलन में राषअट्रपति के द्वारा दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved