• img-fluid

    विधानसभा 3 में कांग्रेस की राजनीति, दो भाइयों के चक्कर में न हो जाए तीसरे का भला

  • August 26, 2023

    विधानसभा में कांग्रेस की खिचड़ी, घर में ही टिकट की जद्दोजहद

    इंदौर। 3 नंबर में कांग्रेस की राजनीति में चल रही अंदरूनी उथल-पुथल अब खुलकर सामने आने लगी है। टिकट की लड़ाई में एक-दूसरे को पीछे करने में लगे जोशी परिवार के पिंटू और अश्विन के चक्कर में कहीं तीसरे का भला न हो जाए? वहीं अग्रवाल समाज के दो कांग्रेसी नेताओं का भी सीट पर दावा है, लेकिन पिंटू सरेआम कह रहे हैं कि पिछली बार के कमिटमेंट के आधार पर उन्हें टिकट दिया जा रहा है।


    लगातार तीन बार के विधायक अश्विन जोशी पिछले चुनाव में उषा ठाकुर से करीब साढ़े पांच हजार वोट से हार गए थे। तब से ही इस विधानसभा को लेकर अश्विन और पूर्व मंत्री स्व. महेश जोशी के पुत्र पिंटू जोशी के बीच अगला विधानसभा चुनाव लडऩे की होड़ शुरू हो गई थी। पिंटू कह रहे हैं कि पिछली बार मुझसे कहा गया था कि अगला चुनाव तुम लड़ लेना और राज्यसभा सदस्य के सामने दिग्विजयसिंह ने यह कमिटमेंट किया था। इसी को लेकर पिंटू तीन नंबर विधानसभा में सक्रिय हैं तो अश्विन भी। चूंकि अब टिकट घोषित होना है, इसलिए दोनों की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। पिंटू इस बार किसी भी कीमत पर सीट नहीं छोडऩा चाहते तो अश्विन भी लगातार दावा कर रहे हैं। इस बीच अग्रवाल समाज बहुल तीन वार्ड होने की बात कहकर समाज को भी टिकट देने की बात कही जा रही है। इनमें पिछला पार्षद चुनाव हार चुके शैलेष गर्ग और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविंद बागड़ी शामिल हैं। बागड़ी अब शहर अध्यक्ष से हटाने के बाद टिकट के रूप में उसकी भरपाई चाह रहे हैं। वहीं दोनों नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपना बायोडाटा भी रख दिया है और कहा कि इंदौर में अगर अग्रवाल समाज से टिकट दिया जाता है तो इसका असर दूसरी सीटों पर भी पड़ेगा और समाज कांग्रेस के साथ खड़ा रहेगा। अब देखना यह है कि दोनों चचेरे भाइयों में से किसे टिकट मिल सकता है या दोनों के चक्कर में किसी तीसरे कांग्रेसी का भला होता है?

    Share:

    नगर निगम 3 एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाएगा

    Sat Aug 26 , 2023
    स्वच्छता में देश मे नंबर वन होने के बाद अब हवा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे इंदौर। स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन का खिताब मिलने के बाद नगर निगम शहर की आबोहवा पर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए से 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved