भोपाल। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर ऐलान किया है सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने मुरैना प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। साथ ही कहा कि मुरैना में चंबल की रेत से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। हर वर्ग परेशान है, आज की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है, यदि युवाओं का भविष्य ही अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का भविष्य कैसा होगा। आने वाला चुनाव मप्र का भविष्य तय करेगा, युवाओं का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकिट देगी।
कमलनाथ ने मुरैना के वीर शहीदों, बलिदानियों और देश भक्तों की पावन भूमि को प्रणाम करते हुये कहा कि चंबल का पानी जोश देने वाला है, यह तो मैंने भी एहसास कर लिया। मुरैना की पहचान गजक से है, मुझे याद है जवानी में मुरैना आकर यहां का गजक खाता था, गजक हमें बहुत पसंद है। यह बहुत पुरानी बात है, मुरैना के तेल से पूरे देश में खाना पकाया जाता है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई और आपने इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर मुझे बल और शक्ति दी। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रू. महीने, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा, फिर से किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन बहाली की जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved