• img-fluid

    राहुल गांधी को चीन के दावों से इतना प्यार क्यों है? बीजेपी ने कांग्रेस के ड्रैगन से संबंध पर खड़े किए सवाल

  • August 25, 2023

    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) के दौरे के बीच बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा, ‘हम चीन के साथ उनके (कांग्रेस सरकार) रिश्ते और चीन (China) के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करना चाहते हैं.’

    बीजेपी सांसद ने कहा,’ पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में हमारी सरकार (Goverment) आने के बाद, 2020 में, बीजिंग (Beijing) के एक थिंक टैंक ने कहा कि ‘तियानमेन स्क्वायर के बाद चीन अपने सबसे खराब कुटनीतिक अलगाव से गुजर रहा है.’ सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बार-बार चीन की बातों पर प्यार क्यों आता है. डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत के साथ उन्होंने जो खाना खाया था उसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था बल्कि चीन ने ही इस मुलाकात की तस्वीरें दुनिया के साथ शेयर की थी.’


    बीजेपी ने कांग्रेस को पाकिस्तान की नीति पर घेरा
    बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए कहा,’आपकी पाकिस्तान नीति से तो सब कोई वाकिफ है. आपकी नीति थी कि शांति वार्ता आतंकवाद से प्रभावित नहीं होगी लेकिन हमारी नीति है कि शांति वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते इसलिए, कांग्रेस हमें कम से कम शांति और सुरक्षा पर व्याख्यान देने की कोशिश नहीं करे.’

    राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था?
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को चीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने कहा था, चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है लेकिन PM मोदी ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली है. ये झूठ है, लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि PM मोदी सच नहीं बोल रहे हैं.

    Share:

    PM मोदी को ग्रीस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री ने किया धन्यवाद

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्ली: ग्रीस (Greece) ने पीएम मोदी (PM Modi) को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार (civilian award) से नवाजा है. शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू (Katerina N. Sakelaropolu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honor) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved