श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (Jammu-Kashmir LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने गुरुवार को महादेव गिर दशनामी अखाड़ा में (In Mahadev Gir Dashnami Akhada) श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक (Shri Amarnathji Chhadi-Mubarak) की पूजा की (Worshiped) । एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया, “उपराज्यपाल ने छड़ी-मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत दीपेंद्र गिरि की उपस्थिति में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की।”
श्रावण शुक्ल अष्टमी के शुभ अवसर पर छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थस्थल की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। पवित्र गदा को छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के बाद 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved