img-fluid

भाजपा की दूसरी सूची में 64 उम्मीदवार

August 24, 2023

नया फार्मूला, न उम्र का बंधन, न रिश्तेदारों से परहेज
भोपाल। अपनी पहली सूची में 49 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी भाजपा की दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। यह वह सीटें होंगी, जिन पर भाजपा कम अंतर से हारी है। उम्मीदवारों का चयन पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे और नए फार्मूले के तहत किया जा रहा है, जिसमें न उम्र का बंधन रखा गया है और न ही रिश्तेदारों से परहेज, सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। फिर चाहे वह 75 वर्ष से अधिक उम्र का हो या नेताओं का रिश्तेदार। दूसरी सूची में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनमें दक्षिण-पश्चिम की उदयपुरा, इंदौर की विधानसभा सीट 1, इंदुखेड़ा, देपालपुर, कटंगी, भितरवार, लखनादौन, सतना, परासिया, चौरई, कालापीपल, छिंदवाड़ा की करेरा, गाडरवाड़ा, विदिशा, सेंधवा, घोड़ाडोंगरी, मुरैना, सुरखी, बैतूल, जुनारदेव, पानसेमल, सुसनेर, भीकनगांव, निवाली, सैलाना, खिलचीपुर, बड़वाह, थांदला, राजगढ़, डिंडौरी, सरदारपुर, मनावर, भांडेर, श्योपुर, शाजापुर, राघौगढ़, झाबुआ और डबरा शामिल हैं।

Share:

कल हो सकता है शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का विस्तार, इन लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री

Thu Aug 24 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार (expansion of government cabinet) पर असमंजस बरकरार है. मुख्यमंत्री गुरुवार को भोपाल से बाहर रवाना हो गए हैं. आज रात वो बैतूल के सारणी में रहेंगे. वो शुक्रवार दोपहर तक भोपाल वापस आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved