• img-fluid

    NFA 2023: बेस्ट एक्टर की रेस में जोजु जॉर्ज, आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम सबसे आगे, जानें डिटेल्स

  • August 24, 2023

    मुंबई: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) भारतीय सिनेमा (Indian cinema) में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित करने के लिए देश के सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक है. वहीं 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स के नामों की आज शाम, 24 अगस्त को नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्यूरी मेंबर्स (jury members) द्वारा अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. खास बात ये है कि इस बार भी नेशनल अवॉर्ड में साउथ सिनेमा का परचम बुलंद नजर आ रहा है.

    मलयालम फिल्मों का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दबदबा
    राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार साउथ फिल्मों का दबदबा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेस्ट एक्टर की रेस में कईं साउथ स्टार्स आगे हैं.

    • इनमें मलयालम फिल्म ‘नायट्टू’ एक्टर जोजू जॉर्ज सर्वश्रेष्ठ एक्टर पुरस्कार की रेस में आगे चल रहे हैं.
    • आर माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ भी कईं कैटेगिरी में पुरस्कार जीत सकती है.
    • वहीं माध्वन बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड की रेस में भी बने हुए हैं.
    • साउथ की एक और फिल्म जो पुरस्कार जीत सकती है वह ‘मिननल मुरली’ है. इसका डायरेक्शन बेसिल जोसेफ ने किया है.

    बेस्ट एक्ट्रेस और म्यूजिक कंपोजर की रेस में कौन है आगे

    • बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस आगे चल रही हैं.
    • इनमें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से आलिया भटट् और थलाइवी’ के लिए कंगना रनौत का नाम आगे चल रहा है.
    • कंपोजर एमएम कीरावनी अपनी ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ में अपनी क्रिएशन के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

    ‘नायट्टू’पॉलिटिकल सर्वाइल थ्रिलर फिल्म है
    पॉलिटिकल सर्वाइल थ्रिलर फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. मार्टिन प्रक्कट द्वारा निर्देशित इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी. इसे शाही कबीर द्वारा लिखा गया है और इसमें कुंचको बोबन, जोजू जॉर्ज और निमिषा सजयन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं जाफ़र इडुक्की, अनिल नेदुमंगड और हकीम शाजहान ने सपोर्टिंग रोल किए हैं.

    Share:

    हर वार्ड में जाकर करेंगे कनेक्शनों को वैध

    Thu Aug 24 , 2023
    जल कार्य प्रभारी प्रकाश शर्मा ने पीएचई कर्मियों को दिए बैठक में निर्देश उज्जैन। जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा द्वारा बुधवार को चामुण्डा माता स्थित पीएचई कार्यालय में बैठक लेते हुए पीएचई द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं कहा कि अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved