• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: चांदी की चमक पड़ी ​फीकी, सोना हुआ महंगा; जानिए आज क्या है धातु की कीमत

  • August 24, 2023

    नई दिल्ली: चांदी (Silver) खरीदारों के लिए आज यानी 24 अगस्त 2023 को अच्छा दिन है, क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में चांदी के दाम (Price) में गिरावट हुई है. वहीं सोने (Gold) के दाम में हल्की तेजी (light speed) देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 58850 रुपये प्र​ति 10 ग्राम पर कारोबार रहा था, जिसमें 31 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

    चांदी की बात करें तो यह धातु सितंबर वायदा के लिए 73540 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 464 रुपये की गिरावट (decline) आई है. चांदी आज 73480 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ था और दिन का उच्च स्तर 73900 रुपये प्रति किलो रहा है. गोल्ड की बात करें तो यह कमोडिटी मार्केट में 58750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था और 58868 रुपये दिन का उच्च स्तर रहा है.


    देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

    • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 76,900 रुपये प्रति किलो है.
    • चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो है.
    • मुंबई में 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 76,900 रुपये प्रति किलो है.
    • लखनऊ में 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 76,900 रुपये प्रति किलो है.
    • पटना में 24 कैरेट सोना 59,500 रुपये और चांदी 76,900 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

    इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और चांदी की कीमत
    घरेलू बाजार की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड 0.36 फीसदी चढ़कर 1921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसके दिन का लो लेवल 1,912.90 डॉलर और हाई लेवल 1,922.80 डॉलर प्रति औंस रहा है.

    Share:

    6 बच्चों का बचपन गुजर रहा है उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में

    Thu Aug 24 , 2023
    जेल की बैरक में कैद हुआ खिलखिलाता बचपन-लंबे समय से जेल में ही हो रहा है पालन पोषण मां के अपराध की सजा के कारण रहने को मजबूर-7 वर्ष की उम्र के बाद भेजे जाएंगे बाल कल्याण आश्रम उज्जैन। उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में महिला बैरक के अंदर 6 बच्चों का बचपन गुजर रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved