नई दिल्ली: चांदी (Silver) खरीदारों के लिए आज यानी 24 अगस्त 2023 को अच्छा दिन है, क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में चांदी के दाम (Price) में गिरावट हुई है. वहीं सोने (Gold) के दाम में हल्की तेजी (light speed) देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 58850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहा था, जिसमें 31 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
चांदी की बात करें तो यह धातु सितंबर वायदा के लिए 73540 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 464 रुपये की गिरावट (decline) आई है. चांदी आज 73480 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ था और दिन का उच्च स्तर 73900 रुपये प्रति किलो रहा है. गोल्ड की बात करें तो यह कमोडिटी मार्केट में 58750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था और 58868 रुपये दिन का उच्च स्तर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और चांदी की कीमत
घरेलू बाजार की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड 0.36 फीसदी चढ़कर 1921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसके दिन का लो लेवल 1,912.90 डॉलर और हाई लेवल 1,922.80 डॉलर प्रति औंस रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved