• img-fluid

    टीम इंडिया में हर कोई कप्तान बनना चाहता है, जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

  • August 24, 2023

    नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड (India and Ireland) के बीच T20 सीरीज अपने अंजाम पर पहुंच गई. आखिरी मैच तो बारिश में धुल गया पर टीम इंडिया सीरीज (Team India Series) पर 2-0 से कब्जा जमाने में कामयाब रही. ये जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) की कप्तानी में भारत की पहली T20 सीरीज जीत है. बतौर कप्तान बुमराह की ये डेब्यू T20 सीरीज (Debut T20 Series) भी थी, जिसमें वो खुद ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. मतलब भारत की जीत के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे. लेकिन, उसके बाद जो बयान दिया, बुमराह का वैसा कहना चौंकाने वाला रहा.

    वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब बुमराह ने ऐसा कहा हो. लेकिन अब उन्होंने अपनी उस बात को फिर से दोहराया है. आयरलैंड के खिलाफ T20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में हर कोई कप्तान बनना चाहता है.


    हर कोई चाहता है टीम की कप्तानी- बुमराह
    बुमराह के मुताबिक, टीम को लीड करना हमेशा सम्मान की बात होती है. इसके लिए हर खिलाड़ी बेताब और तैयार होता है. टीम में जब भी किसी को ऐसा मौका मिलेगा वो उसे छोड़ना नहीं चाहेगा. साफ है कि इस बयान को फिर से दोहराकर बुमराह ने सेलेक्टर्स का इस ओर ध्यान खींचा है कि कप्तानी के रेस में वो भी हैं. बता दें कि एशिया कप के टीम सेलेक्शन से पहले ये चर्चा चल भी रही थी कि बुमराह को हार्दिक पंड्या की जगह कप्तान रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया जा सकता है.

    बुमराह के प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने की 3 वजह
    आइए अब आपको बताते हैं कि बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज से क्यों नवाजा गया? तो इसकी 3 वजहें हो सकती है. पहली कि उन्होंने T20 के कप्तानी डेब्यू पर ही सीरीज जीत ली. दूसरी ये कि उनकी इकॉनमी इस सीरीज में खेल रहे बाकी सारे गेंदबाजों से बेहतर रही. बुमराह की इकॉनमी T20 सीरीज में 4.87 की रही. और, उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने की तीसरी वजह ये रही कि वो 1 ओवर मेडन फेंकने के साथ साथ 4 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे.

    Share:

    टमाटर की लाली लौटी, मंडी में बम्पर आवक पहुंची 200 टन, 40 रु. पाव बिकने वाला टमाटर 40 रु. किलो पर आया

    Thu Aug 24 , 2023
    लगातार गिरेंगे टमाटर के भाव, 10 दिन में 10 रु. किलो तक आने की संभावना इंदौर। टमाटर (tomato) में अब तक की सबसे लंबी तेजी के बाद बंपर आवक शुरू होने से दाम लगातार गिर गए हैं। जो टमाटर (tomato) 40 रुपए पाव भी नहीं मिल रहा था, अब 40 रुपए किलो से नीचे मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved