• img-fluid

    पीला नाला में तीन टंकी स्थापना का हुआ लोकार्पण

  • August 24, 2023

    • नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों से किया था वादा किया पूरा

    आष्टा। गत दिनों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर भ्रमण प्रारंभ किया था, जिसके चलते वार्ड क्रमांक 1 के पीला खदान स्थित रहवासियों द्वारा अपनी पेयजल की मांग को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद डॉ. सलीम के समक्ष रखी। जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने रहवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि था कि एक सप्ताह के अंदर आपकी मांग को पूर्ण रूप दे दिया जाएगा। फलस्वरूप सप्ताह पूर्ण होने के एक दिन पूर्व ही विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, वार्ड पार्षद डॉ. सलीम खान द्वारा स्थापित पानी की टंकी का लोकार्पण कर नागरिकों को सौगात प्रदान की।


    इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति नगरपालिका द्वारा अपना कत्र्तव्य समझकर की जा रही है। आगे भी निरंतर नागरिकों के हित में नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे और वर्तमान में कई जगह विकास कार्य जारी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 1 पीला खदान में तीन स्थानों पर लगभग 40 हजार रूपये लागत की 300 लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय गुणवत्ता की पानी की टंकी व्यवस्थित चबूतरा बनाकर स्थापित की गई है, नागरिकों को पानी भरते समय भीड़-भाड़ का सामना नही करना पड़े इस उद्देश्य से 10 टोटी लगी हुई है। नागरिकों की मांग पूरी होने पर अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर जहूर मंसूरी, सुमित मेहता, पवन वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, मोहम्मद इसरार, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, रमेश यादव, आशीष बैरागी, राकेश प्रजापति, फूलसिंह मालवीय, लखन प्रजापति, इमान खान सहित वार्डवासीगण मौजूद थे।

    Share:

    भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी की विधायक प्रवास कार्यशाला का आयोजन स्थानीय चौरसिया पैलेस में संपन्न हुआ

    Thu Aug 24 , 2023
    लटेरी। लटेरी कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिन बिंदुओं पर बैठक का आयोजन किया जाना था उनकी श्रेणी अनुसार बैठक संपन्न हुई ।भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी की मंडल कार्यसमिति और बूथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved