उज्जैन। महाकाल (mahakal) की नगरी उज्जैन (ujjain) में आस्था का सैलाब कई अनोखे रिकार्ड (record) बना रहा है। सावन माह के पहले एक महीने में 2 करोड़ श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए जाने के साथ ही नागपंचमी (nagpanchami) पर 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नागचंद्रेश्वर के दर्शन किए, जो एक रिकार्ड है। इस सावन माह में दो रिकार्ड बनने के बाद तीसरा रिकार्ड महाकाल (mahakal) नगरी के नाम बन गया है। यहां नागपंचमी पर मंदिर समिति ने 111 क्विंटल लड्डू की बिक्री की, जो कि देश के किसी भी मंदिर का रिकार्ड है। लड्डू निर्माण के लिए 80 से 90 कारीगर 24 घंटे लगातार दो शिफ्टों में काम कर रहे थे। एक दिन में 50, तो दूसरे दिन 61 क्विंटल लड्डू का निर्माण किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved