नई दिल्ली। ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गए हैं। यहां रहने वाला भारतीय समुदाय (Indian community) भी इसे लेकर उत्साहित है। प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) ने हर-हर मोदी के नारे लगाए। जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल (Sandton Sun Hotel in Johannesburg) में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यहां होना वास्तवर में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत आदमी और मेरे हीरो हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वीडियो संदेश में कहा, दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को रिसीव किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन होटल में ‘ढोल’ और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भारतीय समुदाय के सदस्य पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय समुदाय की सदस्य और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम की मीडियाकर्मी याशिका सिंह ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘राखी’ थाली तैयार की है। उन्होंने कहा, पहली राखी भगवान गणेश के आकार की है। हम प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी के काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर हों। दूसरी राखी कर्म अवतार के आकार में है… हम उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि वह अभी भी हमारे भाई हैं और ये उनके लिए सुरक्षा की राखियां हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। उनके आने को लेकर यहां प्रवासी भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहा है। लोगो ने हर-हर मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाए। उपराष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल मिलिट्री बेस के हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved