• img-fluid

    थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री की 15 साल बाद हुई वतन वापसी, समर्थकों ने किया स्वागत

  • August 22, 2023

    डेस्क: थाईलैंड (Thailand) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra)राजनीतिक (Political) उथल-पुथल के बीच 15 साल से अधिक समय तक स्व-निर्वासन (self-exile) के बाद मंगलवार (22 अगस्त) को देश लौट आए हैं.

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 74 वर्षीय थाकसिन 2001 से तब तक पद पर थे, जब तक कि 2006 में सैन्य तख्तापलट (military coup) में उन्हें पद से हटा नहीं दिया गया. वह 2008 में देश से बाहर चले गए. उन पर भ्रष्‍टाचार (Corruption) का आरोप है.

    समर्थकों की भीड़ का किया अभिवादन
    थाकसिन मंगलवार सुबह 9 बजे एक निजी जेट से बैंकॉक के डॉन मुएंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. लगभग 90 मिनट बाद वह हवाईअड्डे के निजी जेट टर्मिनल से बाहर निकले जिसके बाद उन्होंने समर्थकों की भीड़ का अभिवादन किया और थाईलैंड के राजा के फोटो को नमन किया.


    बहन यिंगलक शिनावात्रा से मिले थाकसिन
    वीडियो में थाकसिन को सिंगापुर में फ्लाइट में चढ़ने से पहले अपनी बहन यिंगलक शिनावात्रा को गले लगाते हुए दिखाया गया है, जो स्व-निर्वासन में रहती हैं. बता दें कि यिंगलक को 2011 में थाईलैंड की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया था, लेकिन संवैधानिक न्यायालय द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के फैसले के बाद 2014 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, थाकसिन का लंबे समय के वापसी उसी दिन हुई है जब नए प्रधान मंत्री को चुनने के लिए संसद में मतदान हो रहा है. थाकसिन समर्थित फू थाई पार्टी, जो मई के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी.

    Share:

    चांद की सतह के गड्ढे, वातावरण भी नहीं; चंद्रयान-3 को लैंडिंग के समय करना होगा इन चुनौतियों का सामना

    Tue Aug 22 , 2023
    नई दिल्ली: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर लोगों की उत्सुकता (curiosity) बढ़ती जा रही है. ऐसे में चांद (Moon) पर चंद्रयान की लैंडिंग (Landing) को लेकर लोगों के मन (Mind) में अलग-अलग सवाल (Question) उठ रहे हैं. लैंडिग के दौरान क्या-क्या होगा और चंद्रयान-3 को किन-किन बाधाओं (obstacles) का सामना करना पड़ेगा? ये सवाल तो हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved