नई दिल्ली: तिलक वर्मा (Tilak Verma) के लिए साल 2023 अब तक बेजोड़ रहा है. आईपीएल (IPL) 2023 में उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. फिर 20 साल के खिलाड़ी को वेस्टइंडीज और आयरलैंड (West Indies and Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया. अब वे 30 अगस्त से होने जा रहे एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Teem India) में जगह पक्की कर चुके हैं. यानी एक महीने में ही उन्होंने टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है. यदि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने में कायमाब रहे, तो वर्ल्ड कप के लिए भी चुने जा सकते हैं.
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Former Indian coach Ravi Shastri) से लेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) तक ने तिलक के सेलेक्शन को बेहतरीन करार दिया है. एशिया कप में चुने जाने के बाद तिलक वर्मा काफी खुश दिखे. बीसीसीआई (BCCI) ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. तिलक वर्मा ने वीडियो में कहा कि वे एशिया कप में चुने जाने से बेहद खुश हैं. यह मेरा सपना था और अब बड़ा मौका भी है. एक ही महीने में मैंने टी20 के बाद वनडे टीम में भी जगह बना ली है. मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में तिलक सबसे अधिक रन बनाने भारतीय बैटर रहे थे. उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था.
रोहित ने हमेशा किया सपोर्ट
तिलक वर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. आईपीएल के दौरान और कई मौकों पर वे हमेशा मुझसे कहते थे कि खेल का लुत्फ उठाया. जहां भी मेरी जरूरत लगे मेरे पास आ जाओ या मैसेज करो. इंडियन प्रीमियर लीग में तिलक मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मैं वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहूंगा. घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर चुका हूं. अंडर-19 क्रिकेट में भी बेहतर किया है. कुल मिलाकर मुझे अपने आप पर भरोसा है.
25 पारियों में ठोके 5 शतक
हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक वर्मा का लिस्ट-ए का रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने 25 मैच की 25 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. यानी 10 पारियों में 10 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है. इतना ही नहीं 56 की औसत से 1236 रन भी बनाए हैं. नाबाद 156 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 102 का है. वहीं टी20 में तिलक 53 पारियों में 11 अर्धशतक के सहारे 1592 रन बना चुके हैं.
अच्छा प्रदर्शन करने का दम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि तिलक वर्मा का टीम में चुना जाना अच्छा मूव है. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनके पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वे वनडे क्रिकेट में अच्छा करेंगे. एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम को 2 सितंबर को पाकिस्तान से जबकि 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ना है. इसके बार सुपर-4 के मुकाबले होने हैं. वनडे वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर तक संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को देनी है. ऐसे में एशिया कप के पहले 2 मैच कई खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved