संभाग में कई मुस्लिम बहुल सीटों का करवा चुके हैं सर्वे
इंदौर। संजीव मालवीय
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की निगाह प्रदेश पर तो है ही, साथ ही मुस्लिम बहुल (Muslim majority) 3 और 5 नंबर विधानसभा ( assembly) पर भी बनी हुई है, जहां से वे अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। इसको लेकर पहले ही सर्वे करवाया जा चुका है। यही नहीं संभाग की कई सीटों पर भी पार्टी की निगाह है। ओवैसी की ओर से प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची सितम्बर माह में जारी होने की संभावना है। इसको लेकर कोर कमेटी के सदस्यों से चर्चा चल रही है।
जून माह में जब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी इंदौर आए थे, तब उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों से बात की थी और प्रदेश में विधासनभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को लड़ाने के बारे में विकल्प तलाशने के लिए कहा था। हालांकि अभी तक पार्टी ने खुलकर यह ऐलान नहीं किया है कि कितनी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मुस़्िलम बहुल वोटरों वाली सीट पर पार्टी की नजर है। इंदौर संभाग में बुरहानपुर, खरगोन के साथ-साथ इंदौर जिले की 3 और 5 नंबर विधानसभा पूरी तरह से मुस्लिम बहुल है, जहां से पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, वहीं भोपाल और जबलपुर की 2-2 सीटों पर भी उम्मीदवार खड़े किए जा सकते हैं। उज्जैन संभाग की कुछ सीटों पर भी विचार किया जा रहा है। पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य असलम खान ने बताया कि फिलहाल पार्टी के नेता यहां आकर सीटों के बारे में जानकारी ले चुके हैं और संभव हुआ तो हमारी पार्टी प्रदेश में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिलहाल उन्हें इंदौर और उज्जैन संभाग की जवाबदारी सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पार्टी के पदाधिकारी यहां आकर कोर कमेटी की बैठक लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved