• img-fluid

    पति की तलाश में भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला, दो साल पहले किया था निकाह

  • August 22, 2023

    नई दिल्ली (New Dehli) । तीन देशों की सीमाओं (boundaries) को भेदते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर का मामला (Case) अभी थमा भी नहीं था कि अब बांग्लादेश (Bangladesh) निवासी महिला अपने एक साल के बेटे के साथ पति की तलाश (seek) में नोएडा पहुंच गई। महिला का 20 सेकेंड का एक वीडियो (Video) भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला (Woman) पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है।

    [relpoat]

    शिकायत में बांग्लादेश के ढाका की महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक युवक ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था। अब सौरभकांत उसे छोड़कर भारत वापस आ गया। निकाह के बाद महिला और सौरभ का एक बेटा भी हुआ। महिला का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था।

    सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका, बांग्लादेश में कल्टी मैक्स एनर्जीप्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। महिला ने पुलिस को अपने व अपने बेटे के पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के मीडिया सेल का कहना है कि सौरभकांत तिवारी ने महिला के साथ शादी बांग्लादेश में की है। घटनास्थल बांग्लादेश का है। हालांकि, इस प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को दी गई है।

    क्या है मामला

    एक बांग्लादेशी महिला ने सोमवार को नोएडा के रहने वाले सौरभ पर ढाका में काम करने के दौरान उससे शादी करने और बच्चा होने के बाद भाग जाने का आरोप लगाया। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सौरभ पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। नोएडा पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि सौरभ ने 4 जनवरी, 2017 से 24 दिसंबर, 2021 तक ढाका में एक निजी फर्म में काम किया। उसने और बांग्लादेशी महिला ने 14 अप्रैल, 2021 को इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ निकाह किया। दोनों का एक बच्चा है। हालांकि बच्चा होने के बाद वह उसे बांग्लादेश में छोड़कर वापस आ गया।

    सौरभ ने कबूला इस्लाम

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) आनंद कुलकर्णी ने पीटीआई को बताया, ‘हमें बांग्लादेश से आई महिला से शिकायत मिली है। मामले को जांच के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग को भेज दिया गया है। सभी दावों की जांच की जाएगी और दावों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी।’ अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने यह भी दावा किया है कि सौरभ ने उससे शादी करने के लिए बांग्लादेश में इस्लाम धर्म अपना लिया था। इन सभी दावों का सत्यापन किया जा रहा है।’ एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि महिला पर्यटक वीजा पर भारत आई है। दावा किया गया है कि शादी की जगह बांग्लादेश में है। पुलिस ने एक बयान में कहा, मामला आगे की जांच के लिए एसीपी (महिला एवं बाल सुरक्षा) को भेजा गया है।

    Share:

    चार साल में सुपरस्टार ने डुबोए 490 करोड़, अब पैसे कमाने के लिए बनाया शानदार प्लान

    Tue Aug 22 , 2023
    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) बीते 5 साल से सुपरस्टार से फ्लॉप एक्टर (flop actor) बने हुए हैं. साल में केवल एक फिल्में करने में माहिर आमिर का लक साल 2018 से बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है. 18 नवंबर 2018 को रिलीज हुई उनकी भारी बजट वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (‘Thugs […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved