मुंबई। इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल वह फिल्म (Movie) की सफलता का आनंद ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म के प्रचार में भी व्यस्त थे। अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छुए थे। योगी आदित्यनाथ के पैर छूने वाली रजनीकांत की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के यूजर्स दो गुट में बंट गए थे, जहां एक तरफ लोगों ने अभिनेता की तारीफ की तो वहीं कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल कर दिया था। अब इस मामले पर रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के बाद से सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया था। सीएम योगी के पैर छूने के लिए रजनीकांत को खूब ट्रोल किया गया था। दोनों के बीच उम्र के फासले को देखते हुए लोगों को रजनीकांत के जरिए सीएम योगी का पैर छूना बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों ने कहा कि सीएम योगी उनसे उम्र में काफी छोटे हैं, ऐसे में अभिनेता को उनके पैर नहीं छूना चाहिए था। अब इस मामले पर रजनीकांत की प्रतिक्रिया सामने आई है। हाल ही में सुपरस्टार को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पैपराजी ने उनसे इस विवाद और ट्रोल्स को लेकर सवाल किया।
रजनीकांत ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि यह उनकी आदत में शुमार है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई सन्यासी (Hermit) हो या योगी उनके पैरों को छूना (touch feet) मेरी आदत है। भले ही वह मुझसे छोटे हों। मैं यही किया है। इसके साथ ही रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘जेलर’ को सफल बनाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया। जब अभिनेता से 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीति (Politics) के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं।
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ में उन्होंने पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान मंत्रियों के लिए ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। रजनीकांत और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दोपहर को साथ बैठकर फिल्म देखी। इसके बाद रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। रजनीकांत ने गाड़ी से उतरकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छुए। सीएम योगी ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का शानदार स्वागत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved