लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में (In Lucknow Uttar Pradesh) सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में (In Indira Gandhi Foundation) सपा के महासम्मेलन में (In the General Conference of SP) भाग लेने पहुंचे (Came to Attend) राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर एक युवक (A Young Man) ने जूता फेंका (Threw A Shoe) । युवक को सपाइयों ने खूब पीटा। पुलिस युवक को पकड़कर ले गई। हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए।
स्वामी सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा। सम्मेलन में हंगामा मच गया। सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है।
उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस ने पहुंचकर आकाश को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया। उसको हिरासत में लिया। होश में आने पर उससे पूछताछ की गई। उसने सिर्फ इतना कहा कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस उसको लेकर परिसर से निकल गई। अब उससे डिटेल में पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved