• img-fluid

    मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि

  • August 21, 2023

    नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक (Meeting) में आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल होगी. इस बात की पुष्टि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हां हम मुंबई में जाएंगे और जो भी रणनीति बनेगी उसके बारे में अवगत करा दिया जाएगा.” ये बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बीच कई मामलों में असहमति दिखने के बाद संशय बना हुआ था कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं. अब स्थिति साफ हो गई है कि सीएम केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.


    मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वर्तमान में 26 दल गठबंधन समूह का हिस्सा हैं और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस बैठक में गठबंधन के लोगो का अनावरण होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

    इसके अलावा उन्होंने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले मैंने ये गारंटी दी थी कि सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करूंगा, वो मैं आज कर रहा हूं. मैं जो कहता हूं, वो मैं करता हूं. नियमित करना बहुत बड़ा काम है. बाकी लोगों को भी नियमित किया जाएगा. थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन सभी को नियमित किया जाएगा.

    Share:

    कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने CM अशोक गहलोत को बताया अहंकारी, सचिन पायलट पर लगाया यह आरोप

    Mon Aug 21 , 2023
    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में राजीव गांधी की जयंती कई जगह मनाई गई. सांगोद के कनवास में भी राजीव गांधी की जयंती मनाई गई, लेकिन यहां पूर्व मंत्री और सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह (Congress MLA Bharat Singh) ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर हमला बोला. उन्होंने सचिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved