नई दिल्ली: घरेलू कमोडिटी बाजार (domestic commodity market) में आज सोना और चांदी (Gold & Silver Rates) दोनों कीमती मेटल्स एक-दूसरे से विपरीत रुख दिखा रही हैं. जहां सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है वहीं चांदी के रेट में आज नाममात्र की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) में भी सोने की चमक आज बढ़ गई है और चांदी के रेट में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. ग्लोबल डिमांड (global demand) में उतार चढ़ाव के कारण सोना और चांदी दोनों के दामों में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है.
एमसीएक्स पर कैसे हैं सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आज सोना 42 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 58333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके नीचे के दाम देखें तो ये 58281 रुपये तक गया था और ऊपर के रेट देखें तो 58460 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ कारोबार चल रहा है. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.
एमसीएक्स पर कैसे हैं चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के रेट कुछ ऊपर हैं लेकिन इसमें ज्यादा उछाल नहीं है. चमकीली मेटल चांदी में 66 रुपये की मामूली तेजी है और ये 70301 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इसके साथ ही अगर नीचे के दाम देखें तो चांदी 70230 रुपये और ऊपर के रेट में 70590 रुपये प्रति किलो के रेट तक गई थी.
ग्लोबल बाजार में कैसे हैं गोल्ड और सिल्वर के रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,917.90 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा सिल्वर सितंबर कॉन्ट्रेक्ट 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 22.797 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है.
रिटेल बाजार में कैसे हैं सोने के दाम
रिटेल सर्राफा बाजार में आज सोना मजबूती के साथ हरे दायरे में ट्रेड कर रहा है. देश के ज्यादातर मेट्रो शहरों में सोना उछाल पर बना हुआ है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के बाजारों में सोने के दाम क्या हैं- ये आप यहां जान सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved