• img-fluid

    समर्थकों के टिकट कटने के दावों पर सिंधिया की दो-टूक, बोले- कोई मेरा तेरा नहीं, जीतने वाले को ही मिलेगा टिकट

  • August 21, 2023

    ग्वालियर (Gwalior) । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने समर्थकों के टिकट कटने के दावों पर स्पष्ट लहजे में कहा कि कोई मेरा नहीं, कोई तेरा नहीं है। पार्टी में जो भी हैं सब भाजपा (BJP) के कार्यकर्ता हैं। पार्टी में जो जीताऊ नेता और कार्यकर्ता हैं उनको ही टिकट मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 में भाजपा ही सरकार बनाएगी। यही नहीं लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में भाजपा ही जीतेगी। इन चुनावों में कांग्रेस कहीं नहीं है।

    ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आये सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस घोटालों की बात करती है। उसको पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उसके कार्यकाल का इतिहास घोटालों से भरा रहा है। मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश में 2023 में हमारी ही सरकार बनने वाली है। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ही सरकार बनाएगी।


    दरअसल, रणवीर जाटव का टिकट कटने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि सवाल यह है कि सिंधिया जी जिनको साथ लेकर गए थे, उनकी रक्षा करना भी उनका ही काम था, लेकिन वे उनकी रक्षा नहीं कर पाए। अब कौन उन पर भरोसा करेगा। जाटव को सिंधिया समर्थक नेता माना जाता है।

    इस बीच मध्य प्रदेश में भाजपा कार्य समिति की बैठक ग्वालियर में शुरू हो गई है। बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंत में प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। बैठक का उद्देश्य सूबे के लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताकर विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाना है।

    केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और उनके कैबिनेट सहयोगियों नरेंद्र सिंह तोमर और अश्विनी वैष्णव ने 1,700 प्रतिभागियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में जनता के बीच पहुंचें और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। कार्यकर्ताओं को लोगों को कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति के बारे में जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है।

    Share:

    Nepal: चीनी तस्करों से जब्त 60 kg सोना निकला 999 फीसदी शुद्ध, इस बैंक ने दिया खरीदने का प्रस्ताव

    Mon Aug 21 , 2023
    काठमांडू (Kathmandu)। चीनी तस्करों (Chinese smugglers) द्वारा हांगकांग से आयातित ‘ब्रेक-सु’ से बरामद सोने की गुणवत्ता सबसे अच्छी (Best quality gold) आंकी गई है। नेपाल राष्ट्र बैंक टक्सार शाखा (Nepal Rastra Bank Taksar Branch) द्वारा गुणवत्ता का परीक्षण करने पर यह पुष्टि हुई कि सोना 999 फीसदी शुद्ध (Gold 999 percent pure) था। आमतौर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved