• img-fluid

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में छापेमारी, 30 बम और कारतूस बरामद, मचा हड़कंप

    August 20, 2023

    प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के मुस्लिम हॉस्टल (Muslim Hostel) में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 30 सुतली बम, दो कारतूस और दो असलहे मिले. इसी हॉस्टल से उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के साजिशकर्ता सदाकत खान (sadaqat khan) को गिरफ्तार किया गया था. हॉस्टल में विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

    छापेमारी को लेकर एसीपी का कहना है कि हॉस्टल में झगड़े की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान 30 सुतली बम, दो असलहे और दो कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था.


    हत्याकांड के बाद पुलिस ने किया था कि उमेश पाल की हत्या करने के लिए हॉस्टल के रूम नंबर-36 में मीटिंग की गई थी. बीते दिनों प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया था, “हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. इस वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट भी किया था. वो गाजीपुर का रहने वाला है और मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल प्रयागराज कोर्ट में गवाही देकर घर लौट रहे थे. साथ में दो गनर थे. मगर, उमेश पाल इस बात से बेपरवाह थे कि एक गाड़ी उसका पीछा कर रही है.

    जैसे ही उमेश पाल की कार गली में पहुंची और वो कार से नीचे उतरे. चारों तरफ से गोलियों की बौछार शुरू हो गई. उमेश जान बचाने के लिए गली में दौड़े. उनके गनर ने हमलावरों को जवाब देने के लिए पलटकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन ये जवाब नाकाफी साबित हुआ था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद था. उसका तीसरे नंबर का बेटा असद ही उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया था. शुरुआत में पुलिस असद का नाम नहीं ले रही थी, लेकिन वारदात को कुछ दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने खुलकर कहा कि असद ने ही वारदात को अंजाम दिया.

    Share:

    आबकारी अमले द्वारा शराब तस्कर के विरूद्ध एक और प्रभावी कार्यवाही

    Sun Aug 20 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved