• img-fluid

    हाथीपाला पुल का काम तेजी से, बिजली के तार और खंभे हटाने के लिए कल लेंगे शटडाउन

  • August 20, 2023

    एक स्लैब का काम पूरा, दो और स्लैब बिछाने की तैयारी

    इन्दौर। हाथीपाला पुल को तोडक़र नया बनाने का काम तेजी से चल रहा है और अब कुछ बिजली के पोल और लाइनें शिफ्ट करने के लिए सोमवार को क्षेत्र में शटडाउन लिया जाएगा। इसके साथ ही वहां और स्लैब बिछाने का काम तेजी से चलेगा।

    नगर निगम पिछले तीन-चार महीनों से हाथीपाला पुल का काम कर रहा है और इसके लिए पुराने पुल को पूरी तरह तोड़ दिया गया है। नदी के आसपास के हिस्सों में कालम बनाने के बाद पुल के अन्य कार्य चल रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक कई हिस्सों में बिजली के पोल और बिजली की लाइनें हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा की गई थी और अब कल वहां शटडाउन लेकर विद्युत मंडल और निगम की टीम लाइन शिफ्ट करेगी। अफसरों को उम्मीद है कि 1 दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और फिर उसके बाद पुल के लिए दो अन्य स्लैब और बिछाने का काम शुरू करेंगे। पुल के लिए एक स्लैब बिछाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है। हाथीपाला पुल 60 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है और इस पर 4 करोड़ के लगभग राशि खर्च होगी। जवाहर मार्ग को जोडऩे वाला यह महत्वपूर्ण पुल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। वर्तमान में पुल बंद होने के कारण अन्य वैकल्पिक मार्गो से वाहन चालक गुजरते हैं

    Share:

    भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर कमलनाथ ने साधा निशाना, बोले- झूठे कामों के बजाए असली करतूतों का हिसाब दें

    Sun Aug 20 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) अपने कामों को रिपोर्ट कार्ड (Report Card) जारी कर रही है। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर तंज कसते हुए कहा कि झूठे कामों के बजाए असली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved