मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ (Gada 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और सनी देओल की इस फिल्म ने नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 336.13 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म में अभिनेता मनीष वाधवा पाकिस्तानी अफसर हामिद इकबाल (Manish Wadhwa Pakistani officer Hamid Iqba) के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में ‘गदर 2’ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
साक्षात्कार में एक्टर ने बताया कि ‘गदर 2’ के मेकर्स हामिद इकबाल की भूमिका के लिए एक बेहतरीन एक्टर की तलाश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने साउथ तक इसकी तलाश की, लेकिन उन्हें हामिद इकबाल का किरदार निभाने के लिए सही शख्स नहीं मिला। इसके बाद फिल्म के फाइट मास्टर रवि वर्मा को मनीष की फिल्म ‘श्याम सिंघा रॉय’ से उनकी एक क्लिप दिखाई गई, जो उन्हें काफी पसंद आई। अभिनेता ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ मेरी मीटिंग तय की।
एक्टर ने कहा, “मैं अनिल शर्मा से मिला और उन्होंने मुझे चाणक्य के रूप में पहचाना। उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम्हारी हिंदी अच्छी है, तुम्हारी आवाज अच्छी है, तुम बिल्कुल वही हो जो मैं चाहता हूं, लेकिन आपको पहले सनी देओल से मिलना होगा क्योंकि वह इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि फिल्म में खलनायक की भूमिका कौन निभाएगा।”
इसके बाद जब अभिनेता सनी देओल से मिले तो उन्होंने उनसे कहा, ”मैंने आपका काम देखा है। आप अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन हमारी इंडस्ट्री में अभी अच्छे विलेन नहीं हैं और अमरीश पुरी ने अशरफ अली के साथ जो प्रभाव छोड़ा है, वह एक बड़ी जिम्मेदारी है। क्या आपको लगता है कि आप यह जिम्मेदारी निभा पाएंगे?”
मनीष वाधवा ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह डायरेक्टर अनिल शर्मा और देओल के मार्गदर्शन में हामिद इकबाल की भूमिका निभाएंगे और इसे बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसके बाद उन्हें यह फिल्म मिल गई। गदर 2 में विलेन के किरदार में दर्शक मनीष को काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved