• img-fluid

    Kangana Ranaut हुई संजय लीला भंसाली की जबरा फैंन, तारीफ में बता दिया डायरेक्टर को ‘भगवान’

  • August 19, 2023

    मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज (outspoken style) के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया (social media) पर अपने किसी न किसी बयान से तहलका मचाती रहती हैं। अब कंगना ने एक ऐसी स्टोरी पोस्ट की है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की प्रशंसा की है और उन्हें ‘भगवान और लीजेंड’ (‘God and the Legend’) कहा है। कंगना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि कैसे वह फिल्म निर्माता द्वारा दी गई भूमिकाएं और नंबर नहीं ले सकीं।

    अभिनेत्री ने लिखा, ‘एक कलाकार के रूप में मैं संजय लीला भंसाली की गहराई से प्रशंसा करती हूं, वह कभी भी सफलता या महिमा का दिखावा नहीं करते… वह इस समय फिल्म उद्योग में रहने वाले सबसे सच्चे कलाकार हैं… मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानती जो सिनेमा से इतना प्यार करता हो और अपने जुनून से इतना प्रेरित हो… सबसे बढ़कर वह अपने काम से काम रखते है, वह लीजेंड है… मैं सिर्फ संजय सर से प्यार करती हूं… प्यार।’


    उन्हें ‘भगवान’ कहते हुए उन्होंने कहा, ‘सालों से एसएलबी प्रोडक्शन द्वारा मुझे कुछ सॉन्ग/रोल ऑफर किए गए, किसी न किसी कारण से मैं उन्हें नहीं कर सकी, आज भी अगर मैं उन्हें देखना चाहती हूं या उनके साथ बातचीत करने के लिए उनके घर जाना चाहती हूं, तो वह मेरे सामने लिविंग गॉड की तरह बैठे हैं और धीरे-धीरे मुस्कुरा रहे हैं, अपनी आंखों से दया और प्रशंसा की बारिश कर रहे हैं, कम शब्दों में बोलने वाले एसएलबी जी अद्भुत हैं।’

    यह 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान था, जब एक्ट्रेस ने साझा किया था कि फिल्म निर्माता ने उन्हें ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ में एक सॉन्ग की पेशकश की थी, लेकिन वह काम नहीं कर सकी। इसपर उन्होंने अफसोस जाहिर किया। इस बीच, कंगना अगली बार ‘चंद्रमुखी 2’ में दिखाई देंगी, जिसमें राघव लॉरेंस भी हैं और यह रजनीकांत और ज्योतिका अभिनीत ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की अगली कड़ी है। उनके पास सर्वेश मेवाड़ा की ‘तेजस’ भी है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है, और ‘इमरजेंसी’ भी है। फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

    Share:

    गर्भवती बलात्कार पीड़िता के मामले में गुजरात हाईकोर्ट की आलोचना की सुप्रीम कोर्ट ने

    Sat Aug 19 , 2023
    अहमदाबाद । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गर्भवती बलात्कार पीड़िता के मामले में (In Case of Pregnant Rape Victim) गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) की आलोचना की (Criticized) । सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार की विशेष बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के उस मामले को संभालने पर आपत्ति जताई, जहां 26 सप्ताह की गर्भवती बलात्कार पीड़िता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved