img-fluid

New Phone: वीवो ने लॉन्च किया एक सस्ता 5जी फोन, जानें कीमत और फीचर्स

August 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। Vivo Y77t में 5000mAh की बैटरी (Battery) है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग (charging) है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट (fingerprint) सेंसर है। Vivo Y77t में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन (Phone) में 3.5mm का ऑडियो जैक है।

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y77t को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत पहले Vivo Y77, Vivo Y77e और Vivo Y77e (t1) लॉन्च किए गए हैं। Vivo Y77t के साथ मीडियाटेक Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।


Vivo Y77t की कीमत
Vivo Y77t को ब्लैक, जेड ब्लू और फोनिक्स फीदर गोल्ड कलर में पेश किया गया है। Vivo Y77t के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 चीनी युआन 18,000 रुपये है। फोन के भारत में लॉन्चिंग की लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Vivo Y77t की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y77t में 6.64 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ OriginOS 3 है। फोन में Dimensity 7020 प्रोसेसर 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है। Vivo Y77t में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y77t में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo Y77t में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक है

Share:

Gadar 2 में पाकिस्तानी अफसर बनना रूमी खान को पड़ा भारी, फैंस की भीड़ ने घेरा और फिर किया ये काम

Sat Aug 19 , 2023
मुंबई: बॉक्स ऑफिस (box office) पर ‘गदर 2’ (Gadar-2) बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) खासी तारीफें बटोर रहे हैं. हालांकि फिल्म के ही कुछ एक्टर्स को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved