• img-fluid

    भाजपा ने मतदान केन्द्रों को चार श्रेणी में बांटा, ताकि 51 ‘ वोट मिले

  • August 19, 2023

    वार्ड अध्यक्षों से कहा-हर बूथ की श्रेणी अपडेट करो

    इंदौर। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी व्यूह रचना शुरू कर दी है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलने के लिए कहा है तो मंडल स्तर पर अलग से कार्यालय खोले जाएंगे, जहां से पार्टी की गतिविधि संचालित होगी। चुनाव में मतदान के लिए पार्टी ने मतदान केन्द्रों को चार श्रेणी में बांटा है।


    इस बार पार्टी ने 51 प्रतिशत वोट बैंक का लक्ष्य रखा है और यह लक्ष्य आगामी लोकसभा तक पूरा करना है, लेकिन विधानसभा में भी पार्टी इस लक्ष्य को पूरा कर लोकसभा का सेमीफाइनल करना चाहती हैं। इसी को लेकर अब मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बूथ की जो टोली है वह अपना वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास करें और लगातार मतदाताओं से संपर्क करें। युवा और महिला मतदाताओं से संपर्क पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर चार श्रेणी में मतदान केन्द्रों को रखा है। ए केटेगरी में वे मतदान केन्द्र शामिल हैं जहां से लगातार भाजपा जीतती आ रही है। इन सीटों को ए प्लस करने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं जो बूथ बी श्रेणी में हैं, वहां पार्टी जीतती तो है, लेकिन कम वोटों से जीतती है, इसलिए उन पर काम करके वोटों की संख्या बढ़ाना है और उन्हें ए श्रेणी में लाना है। वहीं सी श्रेणी में उन बूथों को रखा गया है जो कभी पार्टी जीत जाती है तो कभी हार जाती है, इन्हें बी श्रेणी में लाना है और जहां पार्टी हार रही है उन्हें डी श्रेणी में रखा है, जिन्हें अपग्रेड करना है।

    Share:

    दो हत्याओं के बाद 2316 चाकूबाज चिह्नित, अब होगी धरपकड़

    Sat Aug 19 , 2023
    शराब दुकानों के बाहर खड़े लोगों की सर्चिंग करेगी पुलिस इन्दौर।   शहर में एक सप्ताह में हुई हत्याकांड की तीन घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है और 2316 चाकूबाजों को चिह्नित किया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। वहीं शराब दुकानों के बाहर खड़े लोगों की भी अब रोजाना सर्चिंग होगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved