img-fluid

13 हजार बहनों की लाड़ली सेना तैयार, ट्रेनिंग शुरू

August 18, 2023

जिलास्तरीय प्रशिक्षण में गांव व वार्ड की सेना करेगी महिलाओं को सशक्त
इन्दौर।  जिले में गांव (Village) व वार्ड स्तर पर बनी लाड़ली बहना सेना (Ladli Bahna Sena) की लगभग 13 हजार से अधिक महिलाएं अधिकार और कानून के गुर सीख रही हैं। जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग विभागों के अधिकारी व 70 ट्रेनर महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।


महिला एवं बाल विकास विभाग (Officers of Women and Child Development Department) के अधिकारी, पुलिस विभाग, सायबर सुरक्षा विभाग, सेडमैप, कौशल उन्नयन, नगर निगम, जनपद पंचायत आदि से आए विशेषज्ञ लाड़ली बहना सेना की महिलाओं को विभिन्न विषयों की जानकारी दे रहे हैं। शिविर कई क्षेत्रों में लग रहे हैं। शिविर में राज्य आजीविका मिशन की प्रियंका ने बताया कि घर पर रहकर ही महिलाएं न केवल आजीविका चलाने के साधन का प्रयोग करके आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं, बल्कि कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार का भी उन्नयन कर सकती हंै। रोजगार विभाग के माध्यम से जहां खुद के लिए रोजगार तलाशा जा सकता है, वहीं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फायदा लेकर अन्य महिलाओं को भी रोजगारोन्मुखी बनाया जा सकता है। सेडमैप इंदौर के विजय चौरे ने कौशल उन्नयन हेतु रोजगार सृजन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों के अलावा नगर निगम व जनपद पंचायत के अधिकारियों ने ग्रामीण स्तर पर संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। मुख्य ट्रेनर जय श्रीवास्तव व डॉ. अनीता जोशी ने बताया कि लाड़ली सेना से जुडक़र महिलाएं अन्य बहनों को भी सशक्त बना सकती हैं। जिले में 822 से अधिक लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।

Share:

बिना हेलमेट दो पहिया चला रहे 7 पुलिसकर्मियों के बने चालान, आज डीआरपी लाइन में चालानी कार्रवाई

Fri Aug 18 , 2023
इन्दौर। बिना हेलमेट (helmets) शहर में दो पहिया वाहन ( two wheelers) चलाने वाले पुलिसकर्मियों (policemen) के चालान कल से यातायात पुलिस (traffic police) ने बनाना शुरू किए हंै। कल पलासिया कंट्रोल रूम (control rooms) पर सुबह दो घंटे चली कार्रवाई में यातायात पुलिस की तीन टीमों ने पुलिसकर्मियों के 7 चालान बनाए, वहीं शहरभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved