img-fluid

मध्यप्रदेश की नाबालिग के साथ तेलंगाना में सामूहिक दुष्कर्म, घर आते वक्त रास्ते में मौत

August 18, 2023

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में काम करने वाली एक किशोरी की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आते वक्त मौत हो गई। पुलिस (Police) ने बताया कि पेद्दापल्ली (Peddapalli) में चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया था। घटना तीन दिन पुरानी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वे पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat District) के काजिरी की रहने वाली थी। वह अपनी बहन के परिवार के साथ तेलंगाना के पेद्दापल्ली आई थी। यहां वह पेद्दापल्ली के अप्पन्नापेट में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मंजूरी करती थी। परिजनों ने शिकायत में बताया कि 14 अगस्त को काम दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया। यहां अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर युवक ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसे बस स्टैंड पर छोड़ दिया। बस स्टैंड पर पीड़िता को एक व्यक्ति ने पहचान लिया, जिसने उसे उसके घर छोड़ दिया।


पुलिस ने आगे बताया कि घर पहुंची पीड़िता सामूहिक दुष्कर्म के कारण घायल हो गई थी। घर आने पर उसे गंभीर रक्तस्राव हुआ और उल्टी होने लगी। उसने अपनी बहन और उसके परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। परिवार ने गोपाल को इसकी जानकारी दी, जो उन्हें काम के लिए मध्यप्रदेश से तेलंगाना लाया था। गोपाल ने पुलिस या फिर अस्पताल ले जाने के बजाये पीड़िता को 15 अगस्त को उसके पैतृक गांव भेज दिया। इस दौरान रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। नागरिक अधिकार मंच विरसम और तेलंगाना प्रजा फ्रंट के सदस्यों ने परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Share:

कहासुनी में यात्री ने शख्स को जड़ा थप्पड़, पटरी पर गिरने से ट्रेन की चपेट में आया; CCTV में खुलासा

Fri Aug 18 , 2023
मुंबई। मुंबई (Mumbai) से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां के रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक युवक और महिला (young man and woman) में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि महिला के पति ने युवक को जोरदार थप्पड़ (hard slap) मार दिया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved