• img-fluid

    बीजेपी नेत्री हत्याकांड मामला : तलाशी अभियान में मिले सना के कपड़े और आधार कार्ड, जांच में जुटी पुलिस

  • August 17, 2023

    जबलपुर (Jabalpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड (BJP leader Sana Khan murder case) में नागपुर और जबलपुर पुलिस ने SDRF टीम के साथ जबलपुर सिवनी सीमा पर हिरण नदी में तलाशी अभियान (search operation) चलाया। एसडीआरएफ टीम को सिवनी जिले के धूमा के समीप घाटी में घंटों तलाशी अभियान के दौरान सना खान के कपड़े मिलने के साथ उसके भाई का आधार कार्ड मिलने की खबर है। सनद रहे पुलिस ने इसके पहले हिरन नदी में कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया था लेकिन सना खान की लाश नहीं मिल पाई थी। बाद में पुलिस ने अभियान रोक दिया था।


    बताया जाता है कि जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में सना खान 1 अगस्त को अपने कथित पति अमित साहू से मिलने पहुंची थी। इसके बाद सना खान लापता हो गई थी। सना खान के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने पति अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया था। अमित ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया था कि उसने सना की हत्या कर के लाश हिरण नदी में फेंक दी थी। पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर लेकर गई थी। लाश की तलाश में एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई थी।

    पुलिस को आशंका थी कि लाश बहकर दूर निकल गई होगी क्योंकि जिस दिन लाश फेंकी गई थी उस दिन जबलपुर में जोरदार बारिश हुई थी। पानी में तलाशी के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान रोक दिया था। नागपुर और जबलपुर पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया। इसमें एसडीआरएफ टीम को कुछ कपड़े मिले। साथ ही सना खान के भाई का आधार कार्ड भी मिला है। हालांकि एसडीआरएफ टीम ने सना खान की लाश मिलने की पुष्टि नहीं की है।

    पुलिस सूत्रों की मानें तो अमित बार-बार अपना बयान बदल रहा है। सना खान के भाई मोहसिन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अमित पहले भी दो हत्याएं कर चुका है। ढाबे की आड़ में वह अवैध शराब का व्यापार करता है। तलाशी अभियान में शामिल एसडीआरएफ टीम के कमांडर संतोष कुमार ने बताया कि थाना बेलखेड़ा के अंतर्गत पहले पुलिस सर्चिंग के लिए गई थी। धूमा से पहले घाटी में तलाशी के दौरान कुछ कपड़े और एक आधार मिला है जो सना के भाई का बताया जा रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है परिवार के लोगो को भी बुलाया गया है।

    Share:

    कोरोना का नया वैरिएंट ईजी.5.1 से बढ़ने लगे केस, जानें लक्षण और कितना है खतरनाक

    Thu Aug 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, ओमिक्रॉन (omicron) वैरिएंट का एक वंशज (descendants) ईजी.5.1 के कारण दुनिया (World) में कोरोना (Corona) के मामले बढ़े हैं. ईजी.5.1 दुनिया भर में रिपोर्ट किया गया है जिसमें विशेष रूप से एशिया (Asia) और अमेरिका (America) शामिल हैं. यह वैरिएंट क्या है, कितना खतरनाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved