- अब आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता मिलेगा
उज्जैन। अब पुलिसकर्मियों को भी शासन ने पेट्रोल भत्ता देना शुरु कर दिया है जबकि पूर्व में सायकिल से पुलिसकर्मी जाते थे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिवराज सरकार ने पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ी सौगातें दी हैं। पुलिसकर्मियों को अब हर महीने मिलने वाले साइिकल भत्ते की जगह हर महीने 15 लीटर पेट्रोल के लिए भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से 28 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री निवास परिसर में सम्पन्न पुलिस परिवार समागम में की गई घोषणाओं पर अमल शुरू हो गया है। राज्य शासन ने 15 अगस्त से पुलिसकर्मियों के भोजन, वर्दी और पेट्रोल इत्यादि के लिये भत्ते संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
आदेश स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 से प्रभावशील माना जाएगा। आदेश अनुसार, पुलिस थानों में पदस्थ कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर स्तर तक के कर्मचारियों को हर महीने शासकीय कार्य के लिये की गई यात्रा के लिए 15 लीटर पेट्रोल की कीमत की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी तरह म.प्र. पुलिस के कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर के अराजपत्रित कर्मचारियों के पूर्व स्वीकृत पौष्टिक आहार भत्ते की राशि को 650 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है, वहीं कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को मिलने वाले वर्दी भत्ते की राशि 2500 और 3000 रुपये प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिवर्ष करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। मध्य प्रदेश में में 46 साल बाद पुलिसकर्मियों के भत्ते बढ़ाए गए हैं। अब तक इन्हें हर महीने 18 रुपये साइकिल भत्ता मिलता था, लेकिन अब 1 हजार 635 रुपये का 15 लीटर पेट्रोल भत्ता मिलेगा। साथ ही, पुलिसकर्मियों को पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा और नए आवास भी बनाए जाएंगे। इस निर्णय से सरकार पर प्रतिवर्ष 203 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा और एक लाख 89 हजार 179 अधिकारियों-कर्मचारियों को लाभ होगा।