• img-fluid

    यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले तीन संदिग्ध बदमाशों की तलाश

  • August 16, 2023

    थाने पर हंगामा, एफ आईआर दर्ज, एक आरोपी के बाहरी होने की आशंका

    इन्दौर। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर कल छत्रीबाग इलाके में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक यात्रा पर पेट्रोल बम (petrol bomb) फेंककर सनसनी फैला दी। घटना के बाद यात्रा में शामिल युवा बड़ी संख्या में छत्रीबाग थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।


    कल दोपहर जवाहर मार्ग स्थित वैष्णव गल्र्स स्कूल (Vaishnav Girls School) के पीछे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ लोग डीजे पर देशभक्ति के गाने बजा रहे थे। हाथों में तिरंगे झंडे लिए नौजवान थिरक रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, ने डीजे पर पेट्रोल बम फेंका, जिससे आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने जब बाइक पर भागते युवकों को देखा तो उनका पीछा किया और उन पर पत्थर फेंके, लेकिन वे तेजी से निकल गए। छत्रीपुरा थाना प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने रविदासपुरा के सूरज पिता महेश सिरय्या की रिपोर्ट पर धारा 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब तक पचास से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालकर फुटेज निकाले गए हैं। पुलिस का कहना है कि एक युवक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वो शहर का नहीं, बल्कि बाहरी व्यक्ति लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि माहौल बिगाडऩे की दृष्टि से यात्रा पर इस तरह का ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। थाने पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। समझाइश के बाद लोग वहां से रवाना हुए।

    Share:

    स्‍वतंत्रता दिवस पर 'गदर-2' ने मचाई गदर, जानिए कमाई का रिकार्ड

    Wed Aug 16 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2) 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही शानदार कमाई (great earnings) कर रही है। खासकर स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भी इस फिल्‍म ने रिकार्ड तोड़ कमाई की है। यहां तक कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved