देहरादून (Dehradun)। चमोली जिले (Chamoli district) के भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ (Landslide affected Joshimath) के पास हेलंग (Helang) में मंगलवार को एक इमारत ढह ( building collapsed) गई। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम (SDRF team) ने तीन लोगों को बचा (saved three people) लिया है जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कथित तौर पर इमारत के अंदर चार लोगों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में जमीन धंसने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद से समस्या और बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved